एशिया कप 2025 में 13 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज पथुम निसंका के पास एक बड़ी उपलब्धि को हासिल करने का मौका होगा। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अगर निसंका 50 रन बना लेते हैं तो उनका नाम कुसल मेंडिस और कुसल परेरा वाले लिस्ट में शामिल हो जाएगा।
ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बनेंगे पथुम निसंका
दरअसल, अबू धाबी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पथुम निसांका अगर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हैं तो वह T20I में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे और ये कारनामा करने वाले श्रीलंका के सिर्फ और सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। श्रीलंका के लिए फिलहाल कुसल परेरा और कुसल मेंडिस ने ही 2000 या उससे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का कारनामा किया है। अब इस लिस्ट में निसंका का नाम भी शामिल हो सकता है।
श्रीलंका के लिए T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- कुसल परेरा - 82 मैच; 2130 रन
- कुसल मेंडिस - 84 मैच 2076 रन
- पथुम निसांका - 68 मैच: 1950 रन
- तिलकरत्ने दिलशान - 80 मैच: 1889 रन
- दासुन शनाका - 108 मैच: 1530 रन
इस मामले में कुसल मेंडिस की बराबरी कर सकते हैं निसंका
इसके साथ ही पथुम निसंका टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में कुसल मेंडिस की बराबरी भी कर सकते हैं। कुसल मेंडिस अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 78 मैचों में 16 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। वहीं निसंका 62 मैचों की 61 पारियों में अब तक 15 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस एशिया कप में उनके पास मेंडिस की बराबरी करने और उनसे आगे निकलने का भी मौका होगा। अब देखना ये होगा कि इस एशिया कप में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में श्रीलंका का प्रदर्शन रहा था शानदार
इससे पहले श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलती हुई नजर आई थी। वहां उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। उससे पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी। उस सीरीज में भी श्रीलंका ने आसानी से जिम्बाब्वे को 3-0 से हराया था। अब इस एशिया कप में श्रीलंका की टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचस्प होगा।
टी20 एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड: चरिथ असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कमिल मिशारा, दासुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, दुनिथ वेलालागे, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो
यह भी पढ़ें
जो रूट को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान; कहा- अगर शतक नहीं लगाया तो.....