बाबर आजम के पूरी दुनिया में फैंस मौजूद हैं और उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन टी20 प्लेयर्स में होती है। अब उन्हें बिग बैश लीग के आने वाले सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स की टीम ने प्री-ड्राफ्ट के जरिए साइन किया है। बाबर पहली बार बिग बैश लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। शाहीन अफरीदी, शादाब खान, हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान बीबीएल के अगले सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं।
बाबर आजम ने कही ये बात
BBL में खेलने पर बाबर आजम ने कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग में से एक में खेलना और ऐसी सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना एक रोमांचक अवसर है। मैं टीम की सफलता में योगदान देने, फैंस के साथ एक मजबूत संबंध बनाने और पाकिस्तान में अपने दोस्तों, परिवार और सपोर्ट्स के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए उत्सुक हूं।
पाकिस्तानी टीम के रह चुके हैं कप्तान
बाबर आजम के पास टी20 क्रिकेट में बहुत अनुभव है, जो सिडनी सिक्सर्स की टीम के काम आ सकता है। वह पाकिस्तान नेशनल टीम और पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट के 320 मैचों में कुल 11330 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 93 अर्धशतक निकले हैं। टी20 क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 122 रन रहा है।
दुनिया की अलग-अलग लीग्स में खेल चुके हैं बाबर
बाबर आजम ने दुनियाभर की टी20 लीग्स में क्रिकेट खेला है। इनमें कैरेबियन प्रीमियर लीग, लंका प्रीमियर लीग और इंग्लैंड में विटैलिटी ब्लास्ट में क्रिकेट खेला है। सिडनी सिक्सर्स के जनरल मैनेजर राचेल हेन्स ने कहा कि बाबर का बायोडाटा अपने आप में सब कुछ बयां करता है। वह जो कौशल और अनुभव लेकर आता है, वह हमारे खेल समूह के लिए बहुत मूल्यवान है और यह खबर हमारे फैंस के लिए रोमांचक है।
यह भी पढ़ें:
इस वजह से नर्वस थे भारतीय बॉलिंग कोच, टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय प्लेयर्स को खास सलाह
रचिन रवींद्र के ओवर में 22 साल के बल्लेबाज ने जड़े लगातार 4 छक्के, भारत से है खास कनेक्शन