Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहली बार इस लीग में खेलेंगे पाकिस्तान के बाबर आजम, फ्रेंचाइजी ने खुद किया बड़ा ऐलान

पहली बार इस लीग में खेलेंगे पाकिस्तान के बाबर आजम, फ्रेंचाइजी ने खुद किया बड़ा ऐलान

पाकिस्तान के बाबर आजम बिग बैश लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्हें सिडनी सिक्सर्स की टीम ने साइन किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 13, 2025 03:11 pm IST, Updated : Jun 13, 2025 03:11 pm IST
बाबर आजम- India TV Hindi
Image Source : GETTY बाबर आजम

बाबर आजम के पूरी दुनिया में फैंस मौजूद हैं और उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन टी20 प्लेयर्स में होती है। अब उन्हें बिग बैश लीग के आने वाले सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स की टीम ने प्री-ड्राफ्ट के जरिए साइन किया है। बाबर पहली बार बिग बैश लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। शाहीन अफरीदी, शादाब खान, हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान बीबीएल के अगले सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं।

बाबर आजम ने कही ये बात

BBL में खेलने पर बाबर आजम  ने कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग में से एक में खेलना और ऐसी सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना एक रोमांचक अवसर है। मैं टीम की सफलता में योगदान देने, फैंस के साथ एक मजबूत संबंध बनाने और पाकिस्तान में अपने दोस्तों, परिवार और सपोर्ट्स के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए उत्सुक हूं।

पाकिस्तानी टीम के रह चुके हैं कप्तान

बाबर आजम के पास टी20 क्रिकेट में बहुत अनुभव है, जो सिडनी सिक्सर्स की टीम के काम आ सकता है। वह पाकिस्तान नेशनल टीम और पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट के 320 मैचों में कुल 11330 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 93 अर्धशतक निकले हैं। टी20 क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 122 रन रहा है।

दुनिया की अलग-अलग लीग्स में खेल चुके हैं बाबर

बाबर आजम ने दुनियाभर की टी20 लीग्स में क्रिकेट खेला है। इनमें कैरेबियन प्रीमियर लीग, लंका प्रीमियर लीग और  इंग्लैंड में विटैलिटी ब्लास्ट में क्रिकेट खेला है। सिडनी सिक्सर्स के जनरल मैनेजर राचेल हेन्स ने कहा कि बाबर का बायोडाटा अपने आप में सब कुछ बयां करता है। वह जो कौशल और अनुभव लेकर आता है, वह हमारे खेल समूह के लिए बहुत मूल्यवान है और यह खबर हमारे फैंस के लिए रोमांचक है।

यह भी पढ़ें:

इस वजह से नर्वस थे भारतीय बॉलिंग कोच, टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय प्लेयर्स को खास सलाह

रचिन रवींद्र के ओवर में 22 साल के बल्लेबाज ने जड़े लगातार 4 छक्के, भारत से है खास कनेक्शन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement