Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. फ्लॉप होने के बाद भी सूर्यकुमार यादव को आगे मिलेंगे मौके, कोच द्रविड़ ने कर दिया साफ

फ्लॉप होने के बाद भी सूर्यकुमार यादव को आगे मिलेंगे मौके, कोच द्रविड़ ने कर दिया साफ

सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अब उनके लिए कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी बात कही है।

Written By: Govind Singh
Published : Jul 30, 2023 02:49 pm IST, Updated : Jul 30, 2023 02:49 pm IST
Suryakumar Yadav - India TV Hindi
Image Source : GETTY Suryakumar Yadav

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे वनडे से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया। टीम इंडिया का ये दांव उल्टा पड़ गया और हार झेलनी पड़ी। टीम में मौजूद स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से उनके टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। अब कोच राहुल द्रविड़ ने उनके लिए बड़ी बात कही है। 

कोच राहुल द्रविड़ ने कही ये बात 

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि सूर्यकुमार यादव वास्तव में एक अच्छे खिलाड़ी हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में, घरेलू क्रिकेट में, सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वह पहले व्यक्ति होंगे जिन्होंने स्वीकार किया होगा कि उनके वनडे नंबर शायद उनके बराबर नहीं हैं, जो उन्होंने टी20 क्रिकेट में स्थापित किए हैं। 

आगे मिल सकते हैं मौके 

कोच राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि सूर्यकुमार यादव अभी वनडे क्रिकेट सीख रहे हैं कि बीच के ओवरों में कैसे बल्लेबाजी की जाती है। इसलिए जितना संभव हो सके। हम उन्हें मौके देना चाहते हैं। उन्होंने भारत के लिए डेब्यू करने से पहले आईपीएल में टी20 क्रिकेट खेला है। वनडे में उन्होंने उतना प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।

वनडे क्रिकेट में हुए फ्लॉप  

सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वह मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की कमजोर कड़ी बने हुए हैं। वह अभी तक टीम इंडिया के लिए 25 वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन वह प्रभावित करने में विफल साबित हुए हैं। वनडे में उनका औसत 23.80 है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2021 में वनडे डेब्यू किया था, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से वह टीम में जगह पक्की नहीं कर सके। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 25 वनडे मैचों में 476 रन बनाए हैं।

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement