गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल कर्तव्य पथ पर 17, 19, 20 और 21 जनवरी को होगी। इस वजह से चार दिन कर्तव्य पथ से जुड़े रास्ते बंद रहेंगे। एडवाइजरी के अनुसार कर्तव्य पथ-रफी मार्ग, कर्तव्य पथ-जनपथ, कर्तव्य पथ-मान सिंह रोड और कर्तव्य पथ-सी-हेक्सागन के रास्ते सुबह 10:15 बजे से 12:30 बजे तक बंद रहेंगे। रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल कर्तव्य पथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक होगी।
कर्तव्य पथ पर परेड को बिना किसी रुकावट के चलाने के लिए, इन तारीखों पर सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ-सी-हेक्सागन पर ट्रैफिक की आवाजाही पर रोक रहेगी।
जाम लगने के आसार
विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ भी ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा। परेड की वजह से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इसलिए, इन सड़कों पर जाम लगने की संभावना है। गाड़ी चलाने वालों से निवेदन है कि वे सब्र रखें, ट्रैफिक नियमों और सड़क पर अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस वालों के निर्देशों का पालन करें। लोगों से यह भी अपील है कि परेशानी से बचने के लिए वे अपनी यात्रा पहले से प्लान कर लें।
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताए गए वैकल्पिक रास्ते
उत्तर-दक्षिण आवागमन के लिए
रिंग रोड यानी सराय काले खां – I.P. फ्लाईओवर – राजघाट
लाजपत राय मार्ग – मथुरा रोड – भैरों रोड – रिंग रोड
अरबिंदो मार्ग – सफदरजंग रोड – कमल अतातुर्क मार्ग – कौटिल्य मार्ग – सरदार पटेल मार्ग – मदर टेरेसा क्रिसेंट – राम मनोहर लोहिया – बाबा खड़क सिंह मार्ग
पृथ्वी राज रोड – राजेश पायलट मार्ग – सुब्रमण्यम भारती मार्ग – मथुरा रोड – भैरों रोड – रिंग रोड
बरफखाना – आजाद मार्केट – रानी झांसी फ्लाईओवर – पंचकुइयां रोड – हनुमान मूर्ति – वंदे मातरम मार्ग – धौला कुआं
पूर्व-पश्चिम आवागमन के लिए
रिंग रोड – भैरों रोड – मथुरा रोड – सुब्रमण्यम भारती मार्ग – राजेश पायलट मार्ग – पृथ्वी राज रोड – सफदरजंग रोड – कमल अतातुर्क मार्ग – पंचशील मार्ग – साइमन बोलिवर मार्ग – अपर रिज रोड/वंदे मातरम मार्ग
रिंग रोड – आईएसबीटी – चंदगी राम अखाड़ा – मॉल रोड – आजाद पुर – रिंग रोड
रिंग रोड – भैरों रोड – मथुरा रोड – लोधी रोड – अरबिंदो मार्ग – सफदरजंग रोड – तीन मूर्ति मार्ग – मदर टेरेसा क्रेसेंट – पार्क स्ट्रीट – शंकर रोड – वंदे मातरम मार्ग
ईस्ट से साउथ वेस्ट दिल्ली के लिए
रिंग रोड – वंदे मातरम मार्ग
साउथ से कनॉट प्लेस, सेंट्रल सेक्रेट्रिएट
मदर टेरेसा क्रेसेंट - पार्क स्ट्रीट - मंदिर मार्ग/बाबा खड़क सिंह मार्ग
रिंग रोड – वंदे मातरम मार्ग – लिंक रोड – पंचकुइयां रोड
रिंग रोड – सरदार पटेल मार्ग – 11 मूर्ति – मदर टेरेसा क्रेसेंट – राम मनोहर लोहिया – नॉर्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग
विनय मार्ग, शांति पथ आने वाले और नई दिल्ली और उससे आगे जाने वाले गाड़ी चलाने वालों को सरदार पटेल मार्ग – मदर टेरेसा क्रेसेंट – राम मनोहर लोहिया – बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट – मंदिर मार्ग लेना चाहिए और आगे नॉर्थ दिल्ली/नई दिल्ली जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें-