
आईपीएल 2025 सीजन के 60वें मुकाबले में सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस की टीम जहां प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से सिर्फ एक जीत दूर है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है, जिसमें उनके लिए अगले तीनों मुकाबले काफी अहम रहने वाले हैं यदि उन्हें टॉप-4 में अपनी जगह बनानी है। ऐसे में इस मुकाबले की पिच पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।
दिल्ली की पिच पर बल्लेबाजों का दिख सकता है दबदबा
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन अब तक यहां पर चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मुकाबलों को अपने नाम किया है तो वहीं एक मैच में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही जबकि एक मुकाबले का परिणाम सुपर ओवर में जाकर हासिल हुआ था। वहीं इस मैदान पर आईपीएल के अब तक कुल 94 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 46 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 47 मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर पहले पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 165 से 170 रनों के करीब देखने को मिला है।
ऐसा रहा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 6 मैचों में भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने तीन मुकाबलों को अपने नाम किया है तो इतने ही मैचों को गुजरात टाइटंस की टीम भी जीतने में कामयाब रही है। वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें एक मैच दिल्ली की टीम ने तो वहीं एक मैच को गुजरात टाइटंस की टीम ने जीता है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच ये दूसरी भिड़ंत है जिसमें पिछले मुकाबले को गुजरात की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें
क्रिकेट जगत से उठी आवाज, सचिन तेंदुलकर के बाद अब इस क्रिकेटर को दिया जाए भारत रत्न
इधर आप IPL में थे व्यस्त उधर इस बल्लेबाज ने कर दिया कमाल, एक पारी में लगा दिए इतने छक्के