Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI ODI : अहमदाबाद में टीम इंडिया के आंकड़े बहुत खराब, जानिए यहां

IND vs WI ODI : अहमदाबाद में टीम इंडिया के आंकड़े बहुत खराब, जानिए यहां

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वन डे और टी20 मैचों की सीरीज शुरू होनी है। पहले तीन मैचों की वन डे सीरीज होगी, उसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी। 

Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 02, 2022 05:12 pm IST, Updated : Feb 02, 2022 05:12 pm IST
Rohit Sharma- Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma- Rishabh Pant

Highlights

  • भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में अब तक पांच मुकाबले हुए हैं
  • कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए सीरीज में होगी नई चुनौती

India vs West Indies ODI Series : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वन डे और टी20 मैचों की सीरीज शुरू होनी है। पहले तीन मैचों की वन डे सीरीज होगी, उसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी। सीरीज का पहला मैच छह फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। केएल राहुल को छोड़कर बाकी सभी टीम इंडिया के खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और इस वक्त क्वारंटीन में है, केएल राहुल दूसरे मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचकर टीम से जुड़ेंगे। सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे। वहीं वेस्टइंडीज की टीम भी अहमदाबाद पहुंच चुकी है। 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : 10 टीमों के टारगेट पर रहेंगे ये 10 खिलाड़ी, जानिए क्यों

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीनों मैच अहमदाबाद में होंगे। पहले तीनों मैच अलग अलग जगह होने थे, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी मैच एक ही जगह कराने का फैसला किया गया। हालांकि अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि अहमदाबाद में जब भी भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच हुए हैं तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वन डे मैच अहमदाबाद में साल 1988 में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को दो रन से हार मिली थी। इसके बाद साल 1993 में फिर ये दोनों टीमें अहमदाबाद में ही आमने सामने हुईं, लेकिन इस बार भी टीम को 69 रनों से हार मिली थी। साल 2002 में इन टीमों के बीच फिर इसी स्टेडियम पर भिड़ंत हुई, लेकिन इस बार टीम इंडिया भारी पड़ी। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। इस टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ हुआ करते थे, जो अब इस टीम इंडिया के हेड कोच हैं। 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : इन 20 खिला​ड़ियों का बेस प्राइज 1.5 करोड़, यहां देखिए पूरी लिस्ट

इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 324 रनों का बड़ा स्कोर टांग दिया। वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने शतकीय पारी खेली, वहीं रामनरेश सरवन ने 99 रन की नाबाद पारी खेली। लगा कि टीम इंडिया इस मैच में हार जाएगी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। खुद कप्तान राहुल द्रविड़ ने शतक लगाया और 47.4 ओवर में ही 325 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसके बाद दो बार और भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबला इस मैदान पर हुआ। एक बार साल 2006 और दूसरा 2011 में लेकिन इन दोनों बार भारतीय टीम को हार ही मिली। यानी अहमदाबाद में जो पांच मैच हुए हैं, उसमें से केवल एक ही मैच भारतीय टीम जीत पाई है। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement