India vs West Indies Probable Playing XI For 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अब करीब है। दोनों टीमों के बीच ये मैच 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर बढ़त बना चुकी है। ऐसे में संभावना है कि कुछ प्रयोग भारतीय टीम दूसरे मैच में करे। हो सकता है कि कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जाए, ताकि नए और युवा खिलाड़ियों को परखने में मदद मिले।
बुमराह को दूसरे टेस्ट मिल सकता है आराम
पहला मुकाबला पारी से जीतने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं। वहीं बात अगर वेस्टइंडीज की करें तो ये टीम कहीं से भी भारत को टक्कर देती हुई नजर नहीं आ रही है। माना जा रहा है कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद होगी, यानी कुछ और शतक यहां लगते हुए नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात अगर करें तो माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को इस मैच से आराम दिया जा सकता है। लगातार एशिया कप के मैच खेलने के बाद बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पहला मैच खेला था। उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम देने की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को इस मैच में मौका दिया जा सकता है।
साई सुदर्शन की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका संभव
अगर दूसरे बदलाव की बात करें तो देवदत्त पडिक्कल को भी मौका दिया जा सकता है। साई सुदर्शन इस वक्त नंबर तीन पर खेल रहे हैं, लेकिन वे उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जैसी की उम्मीद की जा रही थी। कुछ वक्त पहले तक इस नंबर पर चेतेश्वर पुजारा खेला करते थे, वे टीम से बाहर हैं, लेकिन उनकी जगह पर अभी तक यहां कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं मिला है, जो उनकी कमी को पूरा करे। देवदत्त पडिक्कल इससे पहले टेस्ट खेल चुके हैं, ऐसे में उन्हें यहां पर मौका मिला तो उन्हें खुद को साबित भी करना होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है ये सीरीज
इन दो बदलावों के अलावा प्लेइंग इलेवन में और कोई परिवर्तन होगा, इसकी उम्मीद काफी कम है। भले ही वेस्टइंडीज की टीम को कमजोर माना जा रहा हो और टीम इंडिया उस पर काफी भारी हो, लेकिन चूंकि ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, इसलिए टीम कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है। डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में भारत अभी तीसरे नंबर पर है। उसकी कोशिश होगी कि कुछ और पीसीटी हासिल कर श्रीलंका के करीब पहुंचा जाए, जो अभी दूसरे नंबर पर काबिज है। बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच अगर दिल्ली में मिली तो कुछ और बड़े शतक भारतीय टीम की ओर से आते हुए नजर आ सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें
मोहम्मद सिराज ने आईसीसी रैंकिंग में हासिल की नई ऊंचाई, पहली बार पाया ये मुकाम