Saturday, May 18, 2024
Advertisement

गुजरात की जीत से संजू सैमसन को बड़ा नुकसान, KKR के लिए प्लेऑफ की राह हुई बेहद मुश्किल

IPL 2023, Gujarat Titans Top of Points Table: गुजरात टाइटंस ने अपनी छठी जीत दर्ज करते हुए केकेआर को 7 विकेट से धोया और पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: April 29, 2023 20:20 IST
IPL 2023 Points Table- India TV Hindi
Image Source : PTI IPL 2023 Points Table

आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। हार्दिक पांड्या की टीम के लिए आठवें मैच में यह छठी जीत थी। साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स को 9वें मैच में छठी हार झेलनी पड़ी है। गुजरात की इस जीत से संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को बड़ा नुकसान हुआ है और टीम पॉइंट्स टेबल में पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गई है। साथ ही केकेआर के लिए अब प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है।

अगर केकेआर के लिहाज से बात करें तो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को कम से कम 14 में से 7 मुकाबले जीतने होते हैं। केकेआर ने अभी तक सिर्फ तीन मैच जीते हैं। बचे हुए पांच मैचों में से अब केकेआर को 7 जीत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार या प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी मैच जीतने पड़ सकते हैं। पर मौजूदा फॉर्म के हिसाब से केकेआर के लिए यह करना अब बेहद मुश्किल नजर आने लगा है। इस हार के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर जरूर है लेकिन 8वें स्थान पर मौजूद मुंबई के 7 मैचों में ही उसके बराबर अंक हैं। यानी दो मैच कम खेले हैं मुंबई ने। कोलकाता की टीम रविवार के बाद आखिरी दो स्थान पर भी आ सकती है।

डिफेंडिंग चैंपियंस का कमाल जारी

अगर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की बात करें तो यह टीम एक बार फिर से अपनी पुरानी फॉर्म में आ चुकी है। टीम ने लगातार चौथी अवे यानी घर से बाहर जीत दर्ज की है। राजस्थान के खिलाफ टीम को हार मिली थी उसके बाद से टीम लगातार जीत रही है। इस टीम के लिए शुभमन गिल से लेकर मध्यक्रम में कप्तान हार्दिक, विजय शंकर, डेविड मिलर और निचले क्रम में राहुल तेवतिया तक कई मैच विनर बनकर उभरे हैं। गेंदबाजी में मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने कमाल किया है तो अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद ने राशिद का बखूबी साथ निभाया है।

IPL 2023

Image Source : IPLT20.COM
IPL 2023 के 39 मैचों के बाद का पॉइंट्स टेबल

क्या हैं प्लेऑफ के समीकरण?

गुजरात टाइटंस की टीम आठ में से 6 मैच जीत चुकी है। यानी बचे हुए 6 मैचों में से टीम अगर दो मैच भी जीत जाती है तो उसकी स्थिति मजबूत हो जाएगी। तो राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मैच खेलते हुए पांच-पांच मैच जीते हैं। यह टीमें बचे हुए 6 मैचों में से तीन जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। आरसीबी और पंजाब ने 8-8 मैच खेलकर चार जीते और चार मैच हारे हैं। इन दोनों टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। उधर 5-5 हार झेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी चीजें आसान नहीं होंगी। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 7 में से तीन मैच जीते हैं। अगर उन्हें इस रेस में बने रहना है तो अपने दूसरे हाफ में वापसी करनी होगी। वरना मौजूदा टॉप टीमें ही प्लेऑफ में नजर आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें:-

KKR vs GT: गुजरात टाइटंस ने केकेआर से लिया पिछली हार का बदला, विजय शंकर ने खेली धुआंधार पारी

IPL 2023 में मोहम्मद शमी ने पूरा किया 'शतक', सिराज के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement