Thursday, May 16, 2024
Advertisement

LSG के सामने बहुत बड़ा संकट, क्‍या है केएल राहुल की इंजरी अपडेट, जानिए कौन संभालेगा कमान

KL Rahul injury Update LSG IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल चोटिल हो गए थे, उनके आने वाले कुछ मैचों में खेलने की संभावना काफी कम है।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: May 03, 2023 9:00 IST
KL Rahul injury IPL 2023- India TV Hindi
Image Source : PTI KL Rahul injury

KL Rahul injury Update LSG IPL 2023 : आईपीएल 2023 में अब प्‍लेऑफ की रेस और भी रोचक होती जा रही है। टीमों के बीच जोरआजमाश जारी है, वहीं टीमें अपने प्‍लेयर्स की इंजरी और चोटों से परेशान हैं। अब केएल राहुल की कप्‍तानी वाली एलएसजी की टीम भी संकट में घिरी नजर आ रही है। आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कप्‍तान केएल राहुल हैमस्ट्रिंग की दिक्‍कत में आ गए थे, ऐसे में वे खेल नहीं पाए। अपनी टीम के लिए ओपनिंग के लिए आने वाले केएल राहुल आरसीबी के खिलाफ नंबर 11 पर बल्‍लेबाजी के लिए मुश्किल वक्‍त में आए और तीन गेंद पर खाता भी नहीं खोल पाए। इस बीच टेंशन की बात ये है कि एलएसजी को अपना अगला मैच आज यानी तीन मई को खेलना है और मजबूत नजर आ रही एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से मुकाबला होगा, लेकिन इस मैच में केएल राहुल के खेलने की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है। 

KL Rahul LSG

Image Source : PTI
KL Rahul

केएल राहुल का आज का मैच नहीं खेल पाएंगे, क्रूणाल पांड्या करेंगे एलएसजी की कप्‍तानी 

केएल राहुल की चोट पर अब बीसीसीआई ने गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि केएल राहुल की चोट अभी तक गंभीर नजर आ रही है। अब बीसीसीआई ने पूरे मामले को डील करने का मन बनाया है। रिपोर्ट में बीसीसीआई और एलएसजी के हवाले से कहा गया है कि केएल राहुल आगे के अपने आईपीएल मैच खेल पाएंगे या नहीं, ये काफी कुछ बीसीसीआई के फैसले पर निर्भर करेगा। साथ ही इसमें एनसीए बड़ी भूमिका निभाएगा। बताया जाता है कि एलएसजी की पूरी टीम अभी लखनऊ में ही है और बुधवार को होने वाला मुकाबला भी यहीं पर खेला जाएगा। अभी तक जो खबरें आ रही है, उससे तो यही पता चलता है कि केएल राहुल अगले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी क्रूणाल पांड्या को दी जाएगी, जो पिछले मैच में भी केएल राहुल की गैर हाजिरी में कप्‍तानी करते हुए नजर आए‍ थे। 

डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में केएल राहुल के खेलने पर सस्‍पेंस  
केएल राहुल की हैमस्ट्रिंग इसलिए भी बीसीसीआई और टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है, क्‍योंकि केएल राहुल का सेलेक्‍शन अगले महीने होने वाले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी हुआ है। अब इसमें करीब एक ही महीने का वक्‍त रह गया है। केएल राहुल का आईपीएल में आगे खेलना और न खेलना बीसीसीआई और एनसीए की ओर से तय किया जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल का पहले स्‍कैन किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट से ही आगे की तैयारी की जाएगी। फैसला चाहे जो भी हो, लेकिन इतना तो पक्‍का नजर आ रहा है कि केएल राहुल आने वाले कुछ मैचों में खेलने की स्थिति में नहीं होंगे। क्‍योंकि हैमस्ट्रिंग की इंजरी कभी कभी विकराल रूप धारण कर लेती है। माना जा रहा है कि आज जब दोपहर में एलएसजी की टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी, तभी केएल राहुल के बारे में ज्‍यादा कुछ अपडेट मिल पाएगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement