Monday, May 20, 2024
Advertisement

IPL 2023 के इस मैच में फेंके गए 12 मेडन ओवर, घातक गेंदबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

IPL 2023 के एक मैच में कुल 74 डॉट गेंदें फेंकी गईं। इस मैच में गेंदबाजों ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है।

Written By: Govind Singh
Published on: April 21, 2023 19:48 IST
PBKS vs SRH - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM PBKS vs SRH

IPL 2023 बहुत ही बेहतरीन तरीके से खेल जा रहा है। आईपीएल 2023 में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रही है। रोमांचक मैच होने की वजह से आईपीएल 2023 में रोज ही नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में गेंदबाजों ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

इस मैच में हुआ कमाल 

सनराइजर्स हैदराबाद के पास भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मार्को जेसन और मयंक मारकंडे जैसे गेंदबाज मौजूद हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के पास हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और सैम करन जैसे बॉलर्स हैं। 9 अप्रैल 2023 के पंजाब किंग्स और सनराजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने कुल 74 डॉट गेंद फेंकी। यानी के इस मैच में कुल 12.2 ओवर मेडन फेंके गए। जो कि आईपीएल 2023 में किसी मैच में फेंकी गई सबसे ज्यादा डॉट गेंद 

आईपीएल 2023 की एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंद 

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स-74 डॉट गेंद

दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर-67 डॉट गेंद
पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस- 65 डॉट गेंद
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स-61 डॉट गेंद

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मैच 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने 99 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। सैम करन ने 22 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह, राहुल चाहर और नाथन एलिस अपना खाता तक नहीं खोल पाए। धवन की वजह से हैदराबाद की टीम को 144 रनों का टारगेट दिया, जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। वहीं, मयंक मारकंडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement