Asia Cup 2025 के सुपर-4 में आखिरी मैच में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 202 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने दमदार बल्लेबाजी की है और शानदार शतक लगाया है। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी पहली सेंचुरी है।
विराट कोहली के क्लब में शामिल हुए पथुम निसंका
पथुम निसंका टी20 एशिया कप के इतिहास में शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले भारत के विराट कोहली ने टी20 एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगाया था। वहीं हांगकांग के बाबर हयात ने टी20 एशिया कप 2016 में ओमान के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी और 122 रनों की पारी खेली थी। निसंका ने भारत के खिलाफ मैच में 58 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
तिलकरत्ने दिलशान भी हो गए पीछे
पथुम निसंका श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। तिलकरत्ने दिलशान ने साल 2011 में T20I मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रनों की पारी खेली थी, जो श्रीलंकाई टीम के लिए T20I क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी थी। अब निसंका ने उन्हें पीछे कर दिया है।
भारतीय टीम ने खड़ा किया 200 प्लस रनों का स्कोर
भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब शुभमन गिल सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने मैच में 12 रन बनाए। इसके बाद अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने दमदार पारियां खेली और इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 200 रनों का स्कोर पार करने में सफल रही। अभिषेक ने 31 गेंदों में कुल 61 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे। तिलक के बल्ले से 49 रन निकले। वहीं सैमसन ने 39 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:
27 साल के बल्लेबाज ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, टी20 एशिया कप में कर डाला बड़ा करिश्मा
भारतीय टीम के लिए टेंशन बना ये खिलाड़ी, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले बढ़ा दी धुकधुकी