इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस खिताबी मैच में पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच का परिणाम कुछ भी हो ये तय है कि आईपीएल ट्रॉफी एक जीतने वाली टीम पहली बार खिताब को अपने नाम करने में कामयाब होगी। वहीं श्रेयस अय्यर फाइनल मैच में टॉस जीतने के साथ एक ऐसे रिकॉर्ड का हिस्सा बन गए जो इससे पहले किसी एक आईपीएल सीजन में सिर्फ तीन बार हुआ था।
श्रेयस अय्यर ने 12 मुकाबलों में जीत टॉस
पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन खेले कुल 17 मैचों में से 12 में टॉस को अपने नाम किया है। इसी के साथ पंजाब किंग्स की टीम एक सीजन में सबसे ज्यादा टॉस जीतने के मामले में एक खास लिस्ट का हिस्सा बन गई है। आईपीएल इतिहास में अब तक एक सीजन में सबसे ज्यादा टॉस जीतने के रिकॉर्ड की पंजाब किंग्स टीम ने बराबरी की है। इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का नाम ही अब तक शामिल था, जिसमें केकेआर और मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2013 में 12-12 मैचों में टॉस जीता था तो वहीं सीएसके की टीम ने साल 2019 के आईपीएल सीजन में 12 मैचों में टॉस को अपने नाम किया था। अब इस लिस्ट में पंजाब किंग्स की टीम का नाम भी शामिल हो गया है।
आईपीएल फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम ने इतनी बार जीता मुकाबला
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शानदार खेल दिखाने वाली पंजाब किंग्स टीम की नजर उनकी पहली आईपीएल ट्रॉफी पर है। वहीं आईपीएल में अब तक हुए पिछले 17 सीजन के फाइनल मुकाबलों में हुए टॉस के अनुसार मैच का परिणाम देखा जाए तो उसमें से 10 बार उस टीम ने मैच को जीता है जिन्होंने टॉस भी अपने नाम किया है, ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम इस दबदबे को कायम रखने में कामयाब होती है या नहीं इसपर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
पहली बार ICC अवॉर्ड जीत सकते हैं ये खिलाड़ी, प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन का हुआ ऐलान
श्रेयस अय्यर IPL चैंपियन बनते ही रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले कप्तान