Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जो कभी नहीं हुआ वो साउथ अफ्रीका ने कर दिखाया, पाकिस्तान की हार से रावलपिंडी में बना नया इतिहास

जो कभी नहीं हुआ वो साउथ अफ्रीका ने कर दिखाया, पाकिस्तान की हार से रावलपिंडी में बना नया इतिहास

PAK vs SA, 1st T20I: रावलपिंडी में खेला गया पहला T20I मैच इतिहास में दर्ज हो गया। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 55 रनों से हराकर बड़ा कारनामा किया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 29, 2025 07:53 am IST, Updated : Oct 29, 2025 07:53 am IST
SA vs PAK- India TV Hindi
Image Source : AP साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान

PAK vs SA, 1st T20I: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया जो अब तक कोई टीम नहीं कर पाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रनों से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह रावलपिंडी में T20 इंटरनेशनल मैचों के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की।

28 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स ने 40 गेंदों पर 60 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं, निचले क्रम में जॉर्ज लिंडे ने 22 गेंदों पर 36 रनों की तेजतर्रार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को लगभग 200 के करीब पहुंचाया।

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने किया निराश

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम दबाव में बिखर गई और 18.1 ओवर में ही 136 रनों पर ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम के लिए सैम अयूब (37 रन) और मोहम्मद नवाज (36 रन) ने थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी साझेदारियां नहीं निभा सके। पाकिस्तान के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही डबल डिजिट के स्कोर तक पहुंच सके।

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कॉर्बिन बॉश ने अपनी धारदार गेंदबाजी से 4 विकेट झटके, जबकि जॉर्ज लिंडे ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने 3 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। लिजाद विलियम्स ने 2 जबकि लुंगी एंगिडी ने एक विकेट अपने नाम किया। 

पहली बार रावलपिंडी में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम हारी

T20I सीरीज के पहले मैच जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने न केवल सीरीज में बढ़त बनाई बल्कि रावलपिंडी के T20I इतिहास में पहली बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के रूप में जीत दर्ज कर नया अध्याय लिखा। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पाकिस्तान की नजरें सीरीज में वापसी करने पर लगी होंगी।

यह भी पढ़ें:

दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मिली सर की उपाधि, 6 साल बाद किसी क्रिकेटर को मिला यह सम्मान

VIDEO: बाबर आजम हुए डक पर आउट, 30 यार्ड भी नहीं पार करा सके गेंद, इस तरह गंवा दिया अपना विकेट

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement