Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जसप्रीत बुमराह खेलेंगे पांचवां टेस्ट मैच? कोच ने गेंदबाज की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे पांचवां टेस्ट मैच? कोच ने गेंदबाज की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बड़ा बयान दिया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jul 29, 2025 06:52 pm IST, Updated : Jul 29, 2025 07:32 pm IST
Jasprit Bumrah- India TV Hindi
Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah: लंदन के केनिंग्टन ओवल में 31 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। लेकिन भारतीय टीम के लिए यह इतना आसान नहीं होने वाला है। इस सीरीज में अब तक टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम की गेंदबाजी अभी तक उतनी अच्छी नहीं रही है। पांचवें टेस्ट से पहले सबसे बड़ा सवाल बुमराह को लेकर है कि वह ओवल टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। इसको लेकर टीम इंडिया के कोच ने कहा है कि इसका फैसला मैच के दिन लिया जाएगा।

जसप्रीत बुमराह को लेकर सितांशु कोटक ने क्या कहा?

जसप्रीत बुमराह के पांचवें टेस्ट मैच में खेलने पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बड़ा बयान दिया है। 29 जुलाई को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोटक ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के खेलने पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। वह पूरी तरह से फिट हैं। लेकिन हम जल्द ही उनके वर्कलोड पर फैसला लेंगे। वह इस मैच में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला मैच से पहले कोच और कप्तान मिलकर लेंगे।

सीरीज में तीन मैच खेल चुके हैं जसप्रीत बुमराह

टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। वह इस सीरीज में तीन मैच खेल चुके हैं। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे। बुमराह इस सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। स्टोक्स ने इस सीरीज में 17 विकेट चटकाए हैं तो वहीं बुमराह ने 14 विकेट लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह के पास दो रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

जसप्रीत बुमराह अगर आखिरी मैच में खेलते हैं तो उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। इस वक्त ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के नाम है, उन्होंने वहां 15 मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं। वहीं बुमराह 12 मैचों में 51 विकेट ले चुके हैं, उन्हें इशांत से आगे निकलने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है। वहीं बुमराह अगर तीन विकेट लेते हैं वह वसीम अकरम को पीछे छोड़ इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे सफल एशियन गेंदबाज बन जाएंगे। अकरम ने इंग्लैंड में 53 विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें

करीब 90 साल से नहीं टूटा टेस्ट क्रिकेट का ये महारिकॉर्ड, क्या अब भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में होगा चकनाचूर

आईपीएल टीम ने अचानक हटा दिया अपना कोच, पिछले साल के टूर्नामेंट में फिसड्डी थी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement