Jasprit Bumrah: लंदन के केनिंग्टन ओवल में 31 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। लेकिन भारतीय टीम के लिए यह इतना आसान नहीं होने वाला है। इस सीरीज में अब तक टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम की गेंदबाजी अभी तक उतनी अच्छी नहीं रही है। पांचवें टेस्ट से पहले सबसे बड़ा सवाल बुमराह को लेकर है कि वह ओवल टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। इसको लेकर टीम इंडिया के कोच ने कहा है कि इसका फैसला मैच के दिन लिया जाएगा।
जसप्रीत बुमराह को लेकर सितांशु कोटक ने क्या कहा?
जसप्रीत बुमराह के पांचवें टेस्ट मैच में खेलने पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बड़ा बयान दिया है। 29 जुलाई को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोटक ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के खेलने पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। वह पूरी तरह से फिट हैं। लेकिन हम जल्द ही उनके वर्कलोड पर फैसला लेंगे। वह इस मैच में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला मैच से पहले कोच और कप्तान मिलकर लेंगे।
सीरीज में तीन मैच खेल चुके हैं जसप्रीत बुमराह
टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। वह इस सीरीज में तीन मैच खेल चुके हैं। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे। बुमराह इस सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। स्टोक्स ने इस सीरीज में 17 विकेट चटकाए हैं तो वहीं बुमराह ने 14 विकेट लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह के पास दो रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
जसप्रीत बुमराह अगर आखिरी मैच में खेलते हैं तो उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। इस वक्त ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के नाम है, उन्होंने वहां 15 मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं। वहीं बुमराह 12 मैचों में 51 विकेट ले चुके हैं, उन्हें इशांत से आगे निकलने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है। वहीं बुमराह अगर तीन विकेट लेते हैं वह वसीम अकरम को पीछे छोड़ इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे सफल एशियन गेंदबाज बन जाएंगे। अकरम ने इंग्लैंड में 53 विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़ें
आईपीएल टीम ने अचानक हटा दिया अपना कोच, पिछले साल के टूर्नामेंट में फिसड्डी थी