Saturday, May 18, 2024
Advertisement

आईपीएल 2020 के लिए यूएई पहुंची CSK, RCB और MI की टीमें

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने रवाना होने से पहले चेन्नई में संक्षिप्त अभ्यास सत्र में भाग लिया। वह ऐसा करने वाली अकेली टीम थी।  

Reported by: Bhasha
Published on: August 21, 2020 21:54 IST
CSK, RCB and MI teams reach UAE for IPL 2020- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@CHENNAIIPL/@RCBTWEETS/@MIPALTAN CSK, RCB and MI teams reach UAE for IPL 2020

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चोटी की टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 19 सितंबर से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे टी20 लीग के लिये शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची। इन तीनों टीमों ने अपनी रवानगी की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। 

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने रवाना होने से पहले चेन्नई में संक्षिप्त अभ्यास सत्र में भाग लिया। वह ऐसा करने वाली अकेली टीम थी।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बीसीसीआई के सभी नियमों का पालन करते हुए अपनी खुद की व्यवस्था से मुंबई से सीधे दुबई पहुंचे। उन्होंने भी वहां पहुंचने के बाद टीम होटल से फोटो साझा की है। 

चेन्नई और बेंगलोर की टीमें दुबई जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम अबुधाबी में रहेगी। 

किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रायल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें गुरुवार को यूएई पहुंच गयी थी। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें सप्ताहांत में पहुचेंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement