Saturday, April 27, 2024
Advertisement

टोक्यो में ओलंपिक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद : पुलेला गोपीचंद

पी वी सिंधू समेत शीर्ष भारतीय सितारे भले ही फॉर्म में नहीं हो लेकिन देश के बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को उम्मीद है कि तोक्यो में उनकी टीम ओलंपिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 03, 2020 15:59 IST
Pullela Gopichand- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Best Olympics expected in Tokyo: Pullela Gopichand

दिल्ली। पी वी सिंधू समेत शीर्ष भारतीय सितारे भले ही फॉर्म में नहीं हो लेकिन देश के बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को उम्मीद है कि तोक्यो में उनकी टीम ओलंपिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। गोपीचंद ने कहा,‘‘पिछले कुछ ओलंपिक में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस बार हमारी टीम में एक विश्व चैम्पियन (सिंधू) है। उम्मीद है कि अच्छी तैयारी के साथ हम अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे।’’

महिला एकल विश्व चैम्पियन सिंधू ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर खिताब जीता था। भारत के लिये ओलंपिक में साइना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य और सिंधू ने 2016 रियो खेलों में रजत पदक जीता था।

गोपीचंद ने खेलो इंडिया युवा खेलों की सराहना करते हुए कहा,‘‘इस तरह के खेलों से युवाओं को अच्छा मंच मिलता है। मैं इससे बहुत खुश हूं। इससे खेलों के लिये सकारात्मक तस्वीर बनती है। इसका अनुभव खिलाड़ियों के काफी काम आयेगा।’’

खेलो इंडिया युवा खेलों का तीसरा सत्र 10 से 22 जनवरी तक गुवाहाटी में खेला जायेगा ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement