Saturday, April 27, 2024
Advertisement

जापान में फुटबॉल और बेसबॉल मैचों दौरान मिलेगी दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति

जापान में कोरोना वायरस के कारण लगभग 1000 लोगों की मौत हुई है लेकिन हाल में तोक्यो में मामले बढ़े हैं।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: July 06, 2020 14:55 IST
Football, Japan, spectators, stadium- India TV Hindi
Image Source : GETTY Football

जापान के पेशेवर बेसबॉल और फुटबॉल लीग के मैचों में इस सप्ताह से दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी। दोनों लीग के प्रमुखों ने सोमवार को यह घोषणा की। फुटबॉल और बेसबॉल अधिकारियों ने कहा कि प्रशंसकों को पहली बार शुक्रवार को स्टेडियम में आने की अनुमति मिलेगी। 

अधिकतम 5000 दर्शकों और दस हजार से कम क्षमता वाले स्टेडिमयों में 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि वे एक अगस्त से 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। 

जापानी फुटबॉल लीग, जे लीग के प्रमुख मित्सुरू मुराइ ने कहा, ‘‘हम इस दिशानिर्देश पर करीबी नजर रखेंगे और देखेंगे कि क्या इसमें महत्वपूर्ण बदलाव होता है। अगर कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है तो हम मूल योजना के अनुसार आगे बढ़ेंगे। ’’ 

जापान में कोरोना वायरस के कारण लगभग 1000 लोगों की मौत हुई है लेकिन हाल में तोक्यो में मामले बढ़े हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement