Friday, April 26, 2024
Advertisement

टोक्यो ओलंपिक 2021 में नहीं होंगे विदेशी प्रशंसक

कोरोना महामारी के कारण एक साल बाद हो रहे टोक्यो ओलंपिक में विदेशी प्रशंसकों को अनुमति मिलने की संभावना नहीं है। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 09, 2021 19:42 IST
Foreign fans will not be in Tokyo Olympics 2021- India TV Hindi
Image Source : AP Foreign fans will not be in Tokyo Olympics 2021

कोरोना महामारी के कारण एक साल बाद हो रहे टोक्यो ओलंपिक में विदेशी प्रशंसकों को अनुमति मिलने की संभावना नहीं है। जापान की क्योडो न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि इस बारे में फैसला ले लिया गया है। 

ये भी पढ़ें - भारत के लिये खेलना मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है : झूलन गोस्वामी

अधिकारी के हवाले से क्योडो ने कहा "आयोजन समिति ने फैसला किया है कि फुकुशिमा के पूर्वोत्तर इलाके में समारोह को बंद दरवाजों के पीछे आयोजित करना आवश्यक है, केवल प्रतिभागियों को आमंत्रित करने और इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है, ताकि महामारी के बीच बड़ी भीड़ से बचा जा सके।" 

इससे पहले जापान के अखबार मेनिची ने एक अज्ञात सरकारी अधिकारी के हवाले से लिखा था,‘‘ मौजूदा हालात में विदेशी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति देना संभव नहीं है।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : तेवतिया-चक्रवर्ती पर लटकी फिटनेस टेस्ट की तलवार, इस लेग स्पिनर को मिल सकता है मौका

इससे यह समझा जा रहा है कि टोक्यो ओलंपिक के दौरान मशाल रिले में भी दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे।

इससे पहले टोक्यो ओलंपिक आयोजकों ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति, तोक्यो मेट्रोपोलिटन प्रशासन और जापान सरकार के प्रतिनिधियों के साथ आनलाइन बैठक की। टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे और महामारी के बीच इसमें विदेशी दर्शकों का आना वैसे भी संभव नहीं लग रहा था। 

ये भी पढ़ें - Vijay Hazare Trophy : दिल्ली को हराकर उत्तर प्रदेश सेमीफाइनल में

जापान की जनता लगातार ओलंपिक के आयोजन का विरोध कर रही है और उन्होंने विदेशियों से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की आशंका लगातार जताई है। इसके अलावा खेल की लागत बढने का भी विरोध हो रहा है। 

इन खेलों में 11000 ओलंपिक खिलाड़ी, 4000 पैरालम्पिक खिलाड़ी, हजारों कोच, जज, प्रायोजक, मीडिया और वीआईपी भाग लेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement