Thursday, May 09, 2024
Advertisement

एफआईएच प्रो लीग 2022 सत्र में भारतीय महिला हॉकी टीम से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

भारतीय महिलाओं ने एफआईएच प्रो लीग में शानदार पदार्पण किया और इस साल के शुरू में ओमान के मस्कट में शुरूआती दो चरण के मुकाबले में चीन को 7-1 और 2-1 से हराया। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 24, 2022 16:50 IST
FIH Pro League, Indian women's, Sports, cricket- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@HOCKEYINDIA  Indian women's Hokcey team 

भारतीय महिला हॉकी टीम का मानना है कि मौजूदा एफआईएच प्रो लीग टीम के लिये इस साल के दो महत्वपूर्ण टूर्नामेंट - विश्व कप और हांगजोऊ एशियाई खेल - की तैयारियों के लिये बेहतरीन मंच प्रदान करेगी। एशियाई खेल 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी हैं। 

भारतीय महिलाओं ने एफआईएच प्रो लीग में शानदार पदार्पण किया और इस साल के शुरू में ओमान के मस्कट में शुरूआती दो चरण के मुकाबले में चीन को 7-1 और 2-1 से हराया। 

यह भी पढ़ें- पॉडकॉस्ट में विराट कोहली ने किया खुलासा, आखिर क्यों छोड़ी आरसीबी की कप्तानी ?

भारतीय कप्तान सविता ने कहा कि एफआईएच प्रो लीग में शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलना 2022 के महत्वपूर्ण वर्ष से पहले उनके खेल का उचित आकलन होगा। इसी वर्ष बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल भी होंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मुख्य ध्यान हमारे अपने प्रदर्शन पर है। हम लंबे समय से प्रो लीग में खेलने का इंतजार कर रहे थे क्योंकि हमें इसें दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। ’’ 

यह भी पढ़ें- IND-W vs NZ-W: आखिरी वनडे में मंधाना, हरमनप्रीत और मिताली राज ने दिखाया दम, भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

सविता ने स्पेन के खिलाफ दूसरे एफआईएच प्रो लीग मुकाबले से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इससे हमें महत्वपूर्ण सत्र से पहले अपनी मजबूती और कमजोरियों के बारे में सही अंदाजा हो जायेगा। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement