Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. ये 5 सरकारी ऐप कई काम कर देंगे आसान, अगर फोन में नहीं हैं इंस्टाल तो तुरंत करें डाउनलोड

ये 5 सरकारी ऐप कई काम कर देंगे आसान, अगर फोन में नहीं हैं इंस्टाल तो तुरंत करें डाउनलोड

स्मार्टफोन एक जरूरी गैजेट बन चुका है। इससे अलग-अलग काम के लिए हम अलग-अलग तरह के ऐप्स इंस्टाल करते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे सरकारी ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके स्मार्टफोन में जरूर होना चाहिए।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 04, 2025 03:41 pm IST, Updated : May 04, 2025 03:41 pm IST
five government apps, five useful government apps, important smartphone apps- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।

मोबाइल फोन्स हमारी जिंदग का अहम हिस्सा बन चुके हैं। आज इनका इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग के लिए ही नहीं किया जा रहा है, बल्कि हमारे लाइफ के डेली रूटीन वर्क में भी इनका बड़ा योगदान है। टेक्नोलॉजी के दौर में अब रोजमर्रा के कई सारे काम स्मार्टफोन्स पर ही निर्भर हो चुके हैं। स्मार्टफोन ने हमारी लाइफ को स्मार्ट बना दिया है। डेली रूटीन के अलग-अलग काम के लिए हम फोन में कई सारे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं जिससे हम आसानी से अपनी जरूरतें पूरी कर पाते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे सरकारी ऐप्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो हर स्मार्टफोन्स में इंस्टाल होने चाहिए। इन ऐप्स की मदद से कई सारे जरूरी काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। 

RBI Retail Direct App

आपको अपने फोन में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का RBI Retail Direct App जरूर डाउनलोड करना चाहिए। अगर आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह ऐप काफी काम का साबित हो सकता है। यह ऐप यूजर्स को बड़े ही आसान प्रॉसेस के साथ सरकारी सिक्योरिटीड जैसे सोवरेन गोल्ड बॉन्ड, ट्रेजरी बिल और फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में निवेश करने की सुविधा देता है। इस ऐप पर आपको स्टॉक मार्केट के रियल टाइम अपडेट्स भी मिलेंगे। 

mParivahan App

अगर आपके घर पर कार या फिर किसी और प्रकार का कोई व्हीकल मौजूद है तो mParivahan App आपके काफी काम आने वाला है। इस ऐप की मदद से आप अपने वाहन से जुड़ी सभी जानकारी को एक जगह पर पा सकते हैं। इस ऐप में आपको आपके व्हीकल की आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस के साथ साथ PUC सर्टिफिकेट की जानकारी मिल जाएगी। इतना ही नहीं अगर आपके व्हीकल का चालान भी कट जाता है तो इसकी जानकारी भी आपको यह ऐप दे देता है।

DigiLocker App

डिजिटलाइजेशन का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि अब आपको जरूरी दस्तावेज को साथ में लेकर नहीं चलना पड़ता। अब आप अपने फोन में मौजूद ऐप पर ही सभी तरह के दस्तावेज को रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। DigiLocker एक ऐसा ऐप है जिसमें आप व्हीकल डॉक्यूमेंट्स से लेकर एजूकेशनल सर्टिफिकेट्स तक सेव करके रख सकते हैं। 

Digi Yatra App

अगर आप ऐसे लोगों में शामिल हैं जो अक्सर हवाई यात्रा करते हैं तो आपके फोन में Digi Yatra App होना चाहिए। हवाई सफर में जाने वाले लोगों की तरफ से अक्सर शिकायत होती है कि चेकिन में बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है। ऐसी समस्या का सामना करने वालों के लिए Digi Yatra App किसी वरदान से कम नहीं है। बता दें कि देश के कई सारे एयरपोर्ट्स पर अब Digi Yatra App के जरिए चेकइन की सुविधा दे दी गई है। यह ऐप पेपरलेस तरीके से बोर्डिंग करने पर मदद करता है।

Income Tax: AIS App

इनकम टैक्स देने वाले लोगों को अक्सर आयकर रिटर्न, वार्षिक सूचना विवरण, करदाता सूचना सारांश की जानकारी के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना पड़ता है। लेकिन अब आयकर विभाग से जुड़ी हर एक बड़ी जानकारी को आप AIS App की मदद से ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप AIS App की मदद से किस-किस तरह की जानकारी ले सकते हैं।

  1. आपका TDS कितना कटा है
  2. आपको कितनी सैलरी मिलती है
  3. आपको साल में कितना ब्याज मिला
  4. TDS की क्या स्थिति है
  5. आपने कितना टैक्स दिया है
  6. आपको कितना लाभांश मिला
  7. आपने शेयर लेन-देन कितना किया है
  8. GST डेटा आदि।

यह भी पढ़ें- ECI ने लॉन्च किया नया App, एक ही जगह मिलेंगी चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी सुविधाएं

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement