Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Airtel यूजर्स की हुई मौज, इन 3 प्लान्स में मिलते हैं 20 से ज्यादा OTT का एक्सेस

Airtel यूजर्स की हुई मौज, इन 3 प्लान्स में मिलते हैं 20 से ज्यादा OTT का एक्सेस

देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के पास अपने करोड़ों यूजर्स के लिए तरह-तरह के प्लान्स मौजूद हैं। एयरटेल कई प्लान्स में ग्राहकों को फ्री ओटीटी की भी सुविधा देता है। आज हम आपको कंपनी के 3 ऐसे प्लान्स बताने वाले हैं जिसमें 20 से ज्यादा ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Aug 11, 2024 17:37 IST, Updated : Aug 11, 2024 17:37 IST
Airtel, Airtel Data pack, Airtel Xstream Play, Airtel plan comes with Xstream Play service, Recharge- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो एयरटेल के पास अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार प्लान्स मौजूद हैं।

एयरटेल देश की एक प्रमुख टेलीकॉम कंपनी है। जब भी नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात होती है तो एयरटेल का नाम जरूर आता है। लेकिन, कुछ समय से कंपनी अपने महंगे रिचार्ज प्लान्स की वजह से चर्चा में बनी हुई है। अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं और भारी भरकम महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल हम आपको एयरटेल के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिलता है। 

एयरटेल 38 करोड़ यूजर्स के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल अलग अलग यूजर्स के लिए अलग-अलग बेनेफिट्स वाले प्लान्स ऑफर करती है। एयरटेल की लिस्ट के हम आपको 3 ऐसे दमदार प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 20 से ज्यादा OTT का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

एयरटेल ग्राहकों के दे रहा है फ्री सर्विस

आपको बता दें कि एयरटेल अपने करोड़ों यूजर्स के लिए  Airtel Xstream Play नाम से एक सर्विस ऑफर करती है। इस सर्विस में ग्राहकों को SonyLiv, Eros Now, Chaupal, HoiChoi, Lionsgate Play जैसे कई बड़े ओटीटी ऐप्स को एक्सेस करने की सुविधा मिलती है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए अब अपने प्लान्स में  Airtel Xstream Play की सुविधा को पूरी तरह से फ्री कर दिया है। 

Airtel का Rs 181 रुपये का प्लान

आपको बता दें कि एयरटेल अपने ग्राहकों को 181 रुपये का प्लान ऑफर करता है। यह कंपनी का एत डेटा वाउचर प्लान है। यह प्लान तभी काम करेगा जब आपके पास कोई एक्टिव प्लान होगा। इसमें आपको कंपनी 15GB डेटा के साथ  Airtel Xstream Play में 20 से ज्यादा OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है। 

Airtel का 449 रुपये का प्लान

एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए लिस्ट में 449 रुपये का एक धाकड़ प्लान जोड़ा है। इसमें कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है। प्लान के ऑफर की बात करें तो इसमें डेली 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 100 फ्री एसएमएस और साथ में  Airtel Xstream Play की सुविधा दी जाती है। 

Airtel का 838 रुपये का प्लान

एयरटेल के 838 रुपये प्लान में भी शानदार ऑफर्स मिलते हैं। इस एक प्लान के साथ आप 56 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। इसमें आपको डेली 3GB डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में आपको डेली 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। एयरटेल अपने करोड़ों यूजर्स को इसमें भी  Airtel Xstream Play की फ्री सर्विस देती है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको अमेजन प्राइम वीडियो का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिला है। 

यह भी पढ़ें- 1 सितंबर से देशभर में लागू होगा नया नियम, TRAI हुआ सख्त- अब ब्लैकलिस्ट होंगे ये Sim Cards

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement