Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple और Google ने मिलाया हाथ, Android और iPhone में आसानी से ट्रांसफर होगा डेटा

Apple और Google ने मिलाया हाथ, Android और iPhone में आसानी से ट्रांसफर होगा डेटा

आईफोन और एंड्रॉइड यूजर्स के बीच डेटा ट्रांसफर अब बेहद आसान हो जाएगा। एप्पल और गूगल ने इसके लिए हाथ मिलाने का फैसला किया है। यूजर्स को फोन बदलने में अब डेटा लॉस होने की टेंशन नहीं रहेगी।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 09, 2025 04:45 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 04:52 pm IST
iPhone to android data transfer- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आईफोन से एंड्रॉइड डेटा ट्रांसफर

Apple और Google ने स्मार्टफोन में डेटा ट्रांसफर करना आसान बना दिया है। दोनों टेक कंपनियों ने हाथ मिलाया है, जिसकी वजह से यूजर्स Android से iPhone और iPhone से Android में अपना पूरा डेटा आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। दोनों कंपनियां लंबे समय से यूजर्स को ध्यान में रखते हुए इस फीचर पर काम कर रही हैं। इस फीचर को लेटेस्ट एंड्रॉइड केनरी बिल्ड में देखा गया है। हालांकि, यह अपडेट पब्लिकली रिलीज नहीं किया गया है। वहीं, एप्पल के iOS 26 के अगले बीटा अपडेट में भी डेटा ट्रांसफर कम्पैटिबिलिटी फीचर को जोड़ा जा सकता है।

जल्द होगा रोल आउट

9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल और गूगल ने कंफर्म किया है कि यह फीचर जल्द ही Android और iOS में डिवाइस सेटअप के दौरान मिलने लगेगा। इसकी मदद से दोनों डिवाइस में डेटा ट्रांसफर इकोसिस्टम को आसान किया जा सकेगा। फिलहाल एप्पल आईफोन से एंड्रॉइड या एंड्रॉइड से एप्पल आईफोन में डेटा ट्रांसफर के लिए थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना पड़ता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को एंड्रॉइड केनरी 2512 (ZP11.251121.010) बिल्ड में देखा गया है, जो फिलहाल गूगल पिक्सल फोन के लिए रिलीज किया गया है। गूगल पिक्सल 6 से लेकर गूगल पिक्सल 10 में यूजर को यह फीचर मिल रहा है। इन दोनों कंपनियों ने साफ किया है कि जल्द ही iOS 26 के अपकमिंग बीटा अपडेट में इस फीचर को जोड़ा जाएगा।

Android to iphone data transfer

Image Source : INDIA TV
एंड्रॉइड टू आईफोन डेटा ट्रांसफर

आसाने से ट्रांसफर होगा डेटा

9to5Google के मुताबिक, ये दोनों कपनियां यूजर्स के फायदे के लिए कई फीचर्स पर काम कर रही हैं, जो फिलहाल डेवलपमेंट फेज में हैं। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि एंड्रॉइड से आईफोन या आईफोन से एड्रॉइड के बीच कौन-कौन से डेटा ट्रांसफर किए जा सकते हैं। यूजर्स को गूगल सर्विसेज वाले सेक्शन में Copy Data वाला ऑप्शन बीटा अपडेट के बाद मिलने लगा है। इस अपडेट के आने के बाद यूजर्स जैसे ही अपना नया आईफोन सेटअप करेंगे अपने पुराने एंड्रॉइड फोन का डेटा नए आईफोन में आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे। फिलहाल यूजर्स को eSIM का डेटा ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें -

एक SMS से होगी असली-नकली फोन की पहचान, बड़े काम का है यह सरकारी सिस्टम

क्या Gemini में आने वाले थे विज्ञापन? Google ने कर दिया बड़ा खुलासा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement