Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple ने ऐप स्टोर से हटाए ये दो पॉपुलर डेटिंग ऐप्स, यूजर डेटा प्राइवेसी बनी वजह

Apple ने ऐप स्टोर से हटाए ये दो पॉपुलर डेटिंग ऐप्स, यूजर डेटा प्राइवेसी बनी वजह

Apple ने अपने ऐप स्टोर से दो लोकप्रिय डेटिंग ऐप्स को हटाने का फैसला किया है। इन ऐप्स पर यूजर डेटा प्राइवेसी और ऐप स्टोर के नियमों के उल्लंघन का आरोप था।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 24, 2025 04:06 pm IST, Updated : Oct 24, 2025 04:06 pm IST
Apple App Store- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV एप्पल ऐप स्टोर

Apple ने ऐप स्टोर से दो लोकप्रिय डेटिंग ऐप्स को रिमूव कर दिया है। एप्पल ऐप स्टोर से यूजर्स अब इन ऐप्स को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। पिछले दिनों कई यूजर्स ने इन ऐप्स को लेकर शिकायत की थी। यूजर्स की शिकायत मिलने पर कंपनी ने दुनियाभर के ऐप स्टोर से इन ऐप्स को हटाने का फैसला किया है। बता दें ये डेटिंग ऐप्स खास तौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया था। इन ऐप्स पर कई यूजर्स ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए इन्हें प्राइवेसी नियमों का उल्लंघन करने वाला बताया है।

रातों-रात वायरल हुए ऐप्स

एप्पल ने यूजर्स की डिमांड पर 21 अक्टूबर को इन्हें ऐप स्टोर से हटाने का फैसला किया है। बता दें कि साल की शुरुआत में ये दोनों डेटिंग ऐप्स रातों-रात वायरल हो गए थे। इन ऐप्स में एक खास फीचर था, जिसकी मदद से यूजर्स जिन्हें डेट करते थे, उनका फीडबैक ऐप पर पोस्ट कर सकते थे। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने इन दोनों ऐप्स Tea और TeaOnHer को हटाने को लेकर कहा कि यूजर्स से इन्हें लेकर शिकायतें मिल रही थी। इन ऐप्स ने एप्पल के कुछ प्राइवेसी नियमों को भी तोड़ा है।

ऐप एनालिटिक्स फर्म Appfigures के मुताबिक, कई यूजर्स ने दावा किया कि इन ऐप्स पर नाबालिगों की कुछ निजी जानकारियां सभी के साथ शेयर की जा रही थीं। एप्पल ने इसे लेकर ऐप डेवलपर्स को कई बार नोटिस जारी किया और उन्हें वॉर्निंग भी दी थी, लेकिन यूजर्स द्वारा इन्हें लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद एप्पल को इन्हें ऐप स्टोर से हटाना पड़ा।

एप्पल ऐप स्टोर के नियमों का उल्लंघन

TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों लोकप्रिय डेटिंग ऐप्स ने एप्पल ऐप स्टोर के नियमों को तोड़ा है। यह कंपनी के कॉन्टेंट मॉडरेशन, यूजर प्राइवेसी और ओवरऑल कम्प्लायेंस से संबंधित थे। Tea ऐप को 2023 में लॉन्च किया गया था। यह एक ऐसा ऐप है, जिस पर महिलाएं डेटिंग ऐप्स पर मिले पुरुषों के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर करती हैं। ऐप पर अन्य यूजर्स को ये रेटिंग्स रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग के तौर पर दिखाई देते थे।

इन फीडबैक्स में कई ऐसी निजी जानकारियां भी थी, जिन्हें लेकर यूजर्स ने आपत्ति जताई। इसके बाद एप्पल ने ऐप डेवलपर्स से इसे लेकर संपर्क भी किया। कई बार संपर्क करने और वॉर्निंग जारी करने के बाद इनपर बैन लगाने का फैसला किया गया।

यह भी पढ़ें -

Nothing Phone 3a Lite की धमाकेदार डिटेल्स आईं सामने, इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement