Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

10 हजार से कम में आते हैं ये 5 स्मार्टफोन, डेली यूज के लिए हैं बेस्ट

Best Smartphones under 10000: सैमसंग, रियलमी, रेडमी, पोको जैसे कई ब्रांड्स इन दिनों 10,000 रुपये से कम कीमत में कई स्मार्टफोन ऑफर कर रहे हैं। अगर, आप भी इस प्राइस रेंज में डेली यूज के लिए सस्ता फोन खरीदना चाहते हैं तो ये 5 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: February 13, 2024 16:24 IST
Lava Blaze 5G- India TV Hindi
Image Source : FILE Best Smartphones under 10000

Best Smartphones under 10000: इन दिनों कई स्मार्टफोन ब्रांड बजट रेंज में अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर रहे हैं। अगर, आप फीचर फोन से स्मार्टफोन में शिफ्ट हो रहे हैं, तो आपको पहले ऐसे ही बजट फोन खरीद सकते हैं, जिसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान होगा। 10 हजार रुपये तक के बजट में आपको Samsung, Realme, Redmi जैसे ब्रांड्स के ऐसे कई स्मार्टफोन मिल जाएंगे। आइए, जानते हैं इस प्राइस रेंज में मिलने वाले 5 सबसे बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में...

Samsung Galaxy F14 5G

सैमसंग का यह स्मार्टफोन 9,990 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 6000mAh की दमदार बैटरी, Exynos 1330 ऑक्टाकोर 5G प्रोसेसर, डुअल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Samsung Galaxy F14 5G

Image Source : FILE
Samsung Galaxy F14 5G

फोन के बैक में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Poco M6 5G

पोको के इस बजट स्मार्टफोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इस फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। यह 5000mAh की बैटरी और USB Type C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इसकी कीमत 9,499 रुपये है।

POCO M6 5G

Image Source : FILE
POCO M6 5G

Redmi 13C 4G

रेडमी के हाल में लॉन्च हुए इस बजट स्मार्टफोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की कीमत 8,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 6.74 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और USB Type C चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Poco M6 5G

Image Source : FILE
Poco M6 5G

Lava Blaze 5G

लावा का यह 5G स्मार्टफोन 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन की कीमत 9,999 रुपये है और इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है।

Realme Narzo N53

Image Source : FILE
Realme Narzo N53

Realme Narzo N53

रियलमी का यह स्मार्टफोन 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन की कीमत 9,499 रुपये है। इस फोन में आपको डायनैमिक आइलैंड डिस्प्ले फीचर मिलेगा। फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यह फोन Unisoc T612 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें - 65 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ आएगी Xiaomi Watch 2, मिलेंगे धांसू फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement