Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL के करोड़ों यूजर्स को अब मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी, 65 हजार से ज्यादा 4G टावर हुए LIVE

BSNL के करोड़ों यूजर्स को अब मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी, 65 हजार से ज्यादा 4G टावर हुए LIVE

BSNL यूजर्स को जल्द अच्छी 4G कनेक्टिविटी मिलने वाली है। कंपनी ने पूरे देश में 65 हजार से ज्यादा 4G मोबाइल टावर लगा दिए हैं। कंपनी इस साल 4G के साथ-साथ 5G लॉन्च करने की भी तैयारी में है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 24, 2025 08:53 am IST, Updated : Jan 24, 2025 08:53 am IST
BSNL 4G- India TV Hindi
Image Source : FILE बीएसएएनएल 4जी मोबाइल टावर

BSNL इस साल अपनी 4G सर्विस को कमर्शियली लॉन्च करने वाला है। साथ ही, कंपनी 5G सर्विस को लेकर भी तैयारी कर रही है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इस ओर एक और कदम बढ़ाते हुए देश में 65 हजार से ज्यादा 4G मोबाइल टावर लगाने का काम पूरा कर लिया है। बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। कंपनी का लक्ष्य 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाए जाने का है, ताकि यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी का लाभ मिल सके। साथ ही, कंपनी अपनी 3G सर्विस को फेज आउट कर रही है, ताकि 4G/5G टावर लगाए जा सके।

मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से कंफर्म किया है कि पूरे देश में अब 65,000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर लाइव हो गए हैं। अपने पोस्ट में टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि यूजर्स को अब बेहतर कनेक्टिविटी और नेटवर्क कवरेज मिलेगी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी इस साल 4G सर्विस को पूरे देश में कमर्शियली लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी 5G नेटवर्क की भी टेस्टिंग कर रह है। 5G नेटवर्क के लिए BSNL ने Tata के साथ साझेदारी की है।

BSNL ने पूरे भारत से 3G नेटवर्क को फेज आउट करना शुरू कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने 3G मोबाइल टावर को 4G में अपग्रेड करने के साथ-साथ नए मोबाइल टावर भी लगा रही है। हाल ही में कंपनी ने बिहार टेलीकॉम सर्विस में 3G सर्विस को फेज आउट किया है। इसके अलावा कई और टेलीकॉम सर्किल में 3G सर्विस बंद कर रही है। यूजर्स को अब 3G की जगह 4G कनेक्टिविटी मिलेगी। जिन यूजर्स ने अपना सिम कार्ड 4G में अपग्रेड नहीं किया है वो नजदीकी टेलीकॉम एक्सचेंज या फिर ग्राहक सेवा केन्द्र पर फ्री में नई सिम ले सकते हैं।

नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर होने की वजह से निजी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स BSNL में शिफ्ट होंगे, जिसका फायदा देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मिलेगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान Jio, Airtel और Vi के मुकाबले काफी सस्ते हैं, जिसकी वजह से यूजर्स के जेब पर ज्यादा खर्च नहीं पड़ेगा। पिछले साल BSNL के एमडी ने कंफर्म किया था कि कंपनी अभी अपना मोबाइल टैरिफ नहीं बढ़ाएगी। ऐसे में यूजर्स को कम कीमत में बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलनी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें - Apple और Samsung के बाद Slim फोन की रेस में कूदीं चीनी कंपनियां, कर रही हैं बड़ी तैयारी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement