Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. एंड्रॉयड स्मार्टफोन वालों की बल्ले-बल्ले, Android 16 इस दिन होगा लॉन्च

एंड्रॉयड स्मार्टफोन वालों की बल्ले-बल्ले, Android 16 इस दिन होगा लॉन्च

अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आपके लिए गुड न्यूज है। गूगल करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नया एंड्रॉयड का नया वर्जन लॉन्च करने जा रहा है। आपको बहुत जल्द स्मार्टफोन में एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा। गूगल की तरफ से Android 16 की लॉन्च टाइमलाइन से पर्दा उठा दिया गया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 07, 2024 19:01 IST, Updated : Nov 07, 2024 19:01 IST
android 16,Google,Tech news hindi,Android, android 16, andriod, Google, Tech news hindi, android 16 - India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो स्मार्टफोन यूजर्स को जल्द मिलेगा एंड्रॉयड 16 का अपडेट।

अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आपके काम की खबर है। टेक जायंट गूगल की तरफ से Android 16 की लॉन्च टाइमलाइन को कंफर्म कर दिया गया है। इसका मतलब है कि बहुत जल्द आपका स्मार्टफोन चलाने का एक्सपीरियंस बदलने वाला है। पिछले कई महीने से Android 16 को लेकर लीक्स सामने आ रही है और स्मार्टफोन यूजर्स बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे।

गूगल की तरफ से आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि की गई है कि जल्द ही Android 16 आने वाला है। हाल ही में एक डेवलपर ब्लॉग में नए एंड्रॉयड अपडेट को रोलआउट करने संबंधी जानकारी शेयर की गई थी। गूगल अपकमिंग एंड्रॉयड वर्जन को साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च करेगा। 

एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द मिलेगा अपडेट

अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि गूगल की तरफ से हर साल Q3 यानी शुरुआती तीन महीनों में या फिर Q4 यानी साल के शुरुआती 4 महीने में नया एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाता है। इस दौरान कंपनी अपने नए Android 16 को यूजर्स के लिए पेश कर सकती है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है यूजर्स को Q3 या फिर Q4 से पहले ही यूजर्स को इसका अपडेट मिल सकता है। 

Android Developer ब्लॉग के पोस्ट में यह जानकारी शेयर की गई थी कि कंपनी Android 16 को अगले साल की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच में रोलआउट किया जा सकता है।Q4 2025 में एक और मामूली अपडेट रिलीज जारी किया जाएगा, इसमें ज्यादा बड़े बदलाव नहीं होंगे। गूगल इस बार एंड्रॉयड 16 के साथ शेड्यूलिंग में भी बदलाव कर सकती है। ऐसा इसलिए किया जा सकता है कि पिक्सल स्मार्टफोन्स के साथ साथ दूसरे एंड्रॉयड फोन्स को भी जल्द से जल्द Android 16 का अपडेट मिल सके। 

यह भी पढ़ें- Vi के 20 करोड़ यूजर्स की हो गई मौज, लिस्ट में जुड़ा नया सस्ता प्लान, Jio-BSNL की बढ़ी धड़कन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement