Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. क्रोम ब्राउजर में एआई इंटीग्रेशन की तैयारी, गूगल कर रहा टेस्टिंग

क्रोम ब्राउजर में एआई इंटीग्रेशन की तैयारी, गूगल कर रहा टेस्टिंग

क्या Google Chrome में जल्द ही नेटिव AI मोड आने वाला है? नई टेस्टिंग से पता चला है कि यह फाइल अपलोड, टैब समरी और इमेज जेनरेशन जैसी फैसिलिटी देगा।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 11, 2025 07:30 am IST, Updated : Dec 11, 2025 07:30 am IST
Google Chrome- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY गूगल क्रोम

Google Chrome browser: खबरों के मुताबिक गूगल अपने AI मोड टूल के एक नए वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है जो सीधे गूगल क्रोम ब्राउजर के अंदर चलता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस नए एक्सपीरिएंस में यूजर्स को पहले सर्च पेज खोलने की जरूरत नहीं होती जिससे टूल तक पहुंच और भी आसान हो जाती है। इससे उपयोगकर्ता को बार-बार Google सर्च खोलकर चीज पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी और AI सीधे ब्राउजर में उपलब्ध होगा। बताया जा रहा है कि यह नया इंटरफेस Chrome Canary के लेटेस्ट बिल्ड में देखा गया है और यह एक इंटरनल ऐड्रेस के जरिए खुलता है। इससे हिंट मिलता है कि यह सुविधा गूगल सर्च से ऑपरेट नहीं है। इसके अलावा यह सुविधा यूजर्स को एक ही विंडो में सवाल पूछने, फाइलें या फोटो अपलोड करने और जवाब हासिल करने की सुविधा भी देती है। यह अभी टेस्टिंग फेज में है तो सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

क्रोम पर सर्च का बदल जाएगा तरीका

Windows रिपोर्ट के मुताबिक अपडेटेड एआई मोड को गूगल क्रोम के अंदर Contextual Tasks के तौर पर खोला जाएगा। इसके अंतर्गत यूजर्स अपना सवाल पूछ सकते हैं और पीडीएफ के अपलोड कर सकते हैं, फोटो भी अपलोड कर सकते हैं। यहां तक कि ब्राउजर में सीधा डॉक्यूमेंट का सारांश निकाला जा सकता है या उसका एनालिसिस किया जा सकता है। इससे पहले एआई मोड के तहत यूजर्स जब कुछ सर्च करते थे तो ये उन्हें गूगल सर्च रिजल्ट पेज पर रीडायरेक्ट कर देता था और अब ये काम क्रोम पर खुद ही हो जाया करेगा।

जानें कैसे करेगा काम

उदाहरण के लिए जब इसकी टेस्टिंग की गई और इसके तहत जब कोई खुला टैब चुना गया और AI मोड से उसके बारे में पूछा गया तो टूल ने बिना कोई दूसरा वेबपेज खोले ही वेबपेज का सही सारांश यानी समरी पेश कर दिया। इसका मतलब है कि अब यह टूल इन टैब तक भी पहुंच सकता है और यूजर्स को उनसे जुड़े सवालों को हल करने में मदद कर सकता है। यह Perplexity के Comet ब्राउजर और OpenAI के ChatGPT Atlas की क्षमताओं के जैसा ही है।

Chrome के अंदर इमेज जनरेशन को सपोर्ट करता है

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि नेटिव AI मोड Google के Nano Banana या Nano Banana Pro टूल्स का उपयोग करके इमेज जनरेशन को भी सपोर्ट करता है। इसके अनुसार, Google AI Pro या Ultra जैसी सक्रिय AI सदस्यता वाले उपयोगकर्ताओं को बेहतर आउटपुट गुणवत्ता मिलेगी। इमेज क्रिएशन Chrome के अंदर ही होता है, इसके लिए सर्च या बाहरी एडिटर खोलने की आवश्यकता नहीं होती।

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि इंटरफेस के कुछ हिस्से अधूरे लग रहे हैं इसके अलावा कुछ फीचर्स ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। हालांकि अभी कई फीचर्स डेवलपमेंट फेज पर चल रहे हैं तो इसके चलते ऐसा हो सकता है। 

ये भी पढ़ें

40 इंच के LED Smart TV पर ऑफर्स की बारिश, मात्र 13490 रुपये में लाएं घर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement