Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 5100mAh बैटरी, 48MP कैमरे के साथ लॉन्च होगा Google Pixel 10a, सामने आए सभी फीचर्स

5100mAh बैटरी, 48MP कैमरे के साथ लॉन्च होगा Google Pixel 10a, सामने आए सभी फीचर्स

गूगल पिक्लस 10ए के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। गूगल का यह फोन जल्द भारत समेत ग्लोबली पेश किया जा सकता है। फोन में 5,100mAh की दमदार बैटरी, 48MP कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 10, 2025 08:58 pm IST, Updated : Dec 12, 2025 11:34 am IST
Google Pixel 10a- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE INDIA गूगल पिक्सल 10ए (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Google Pixel 10a को जल्द लॉन्च किया जाएगा। गूगल का यह मिड बजट फोन हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जहां उसके कई फीचर्स सामने आए हैं। यह इस साल लॉन्च हुए गूगल पिक्सल 9ए का अपग्रेड होगा। गूगल के इस फोन में 5,100mAh की बैटरी, 48MP कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स दिए जा सकते हैं। गूगल पिक्सल 10 सीरीज को कंपनी ने कुछ महीने पहले ही ग्लोबली पेश किया है। यह इस सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल होगा।

गूगल पिक्सल 10ए के फीचर्स लीक

गूगल पिक्सल 10ए के बारे में ये जानकारी मशहूर टिप्स्टर Evan Blass ने अपने X हैंडल @evleaks के जरिए शेयर की है। गूगल का यह फोन हाल ही में वेरिजॉन्स के सर्टिफिकेशन लैब में देखा गया है। फोन को अमेरिकी टेलीकॉम करियर का सर्टिफिकेशन मिल गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, गूगल अपने इस फोन को 2026 की शुरुआत में पेश कर सकता है। वहीं, टिप्स्टर ने गूगल के अपकमिंग फोन के मुख्य फीचर्स भी रिवील किए हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स

लीक रिपोर्ट में गूगल के अपकमिंग Pixel 10a के डिस्प्ले, बैटरी और रियर कैमरा यूनिट्स की जानकारी मिली है। फोन के कई फीचर्स इस साल लॉन्च हुए Pixel 9a की तरह ही होंगे। यह फोन 6.3 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 60Hz से 120Hz फ्लेक्सिबल रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक हो सकती है।

गूगल का यह अपकमिंग फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 48MP का मेन कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 13MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। फोन के रियर कैमरा में 119.7 डिग्री का फील्ड-ऑफ-व्यू का सपोर्ट मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल के इस फोन में 13MP का कैमरा मिल सकता है।

Google Pixel 10a में कंपनी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट दे सकती है। इसके अलावा इसका 256GB वाला वेरिएंट भी पेश किया जाएगा। लिस्टिंग के मुताबिक, गूगल के इस फोन में 5,100mAh बैटरी मिल सकती है। यह फोन 5G और LTE को सपोर्ट करेगा। फोन के डिजाइन की बात करें तो Google Pixel 10a का लुक और डिजाइन Pixel 9a की तरह होगा। इस फोन में इन-हाउस Tensor G4 चिपसेट दिया जाएगा। गूगल का यह फोन 499 डॉलर यानी लगभग 44,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -

Google AI Plus सर्विस भारत में लॉन्च, फ्री में पाएं 200GB क्लाउड स्टोरेज, Nano Banana Pro समेत बहुत कुछ

भारत में एआई मॉडल ट्रेन करने के लिए देनी होगी रॉयलिटी! OpenAI, Google की बढ़ी टेंशन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement