Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. इंस्टाग्राम पर रील्स की रिकमेंडेशन पर भी होगा कंट्रोल, देख सकेंगे अपनी मर्जी का कंटेंट- जानें कैसे होगा

इंस्टाग्राम पर रील्स की रिकमेंडेशन पर भी होगा कंट्रोल, देख सकेंगे अपनी मर्जी का कंटेंट- जानें कैसे होगा

इंस्टाग्राम पर इस नए फीचर की मदद से आपकी फीड आपकी पसंद-नापसंद के मुताबिक पहले से ज्यादा पर्सनलाइज्ड होगी।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 11, 2025 09:16 am IST, Updated : Dec 11, 2025 11:39 am IST
Instagram- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK इंस्टाग्राम

Instagram New Feature: इंस्टाग्राम अब एक नया फीचर ला रहा है जिससे आप कंट्रोल कर सकेंगे कि उसका एल्गोरिदम किन टॉपिक्स की रिकमेंडेशन आपको दिखाए। पहली बार इंस्टाग्राम आपको अपने एल्गोरिदम की तरफ से सुझाए जाने वाले विषयों को कंट्रोल करने की सुविधा देगा। ठीक वैसे ही जैसे अभी टिकटॉक पर किया जा सकता है। यह नया फीचर रील्स टैब से शुरू हो रहा है लेकिन धीरे-धीरे एक्सप्लोर और ऐप के अन्य हिस्सों में भी उपलब्ध हो जाएगा। इस फीचर का नाम 'योर एल्गोरिदम' होगा। मेटा अभी जो कुछ भी कर रहा है उसी तरह 'योर एल्गोरिदम' फीचर भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से ऑपरेट होगा। फिलहाल रील्स टैब के लिए नया 'योर एल्गोरिदम' फीचर कल केवल अमेरिका में लॉन्च हुआ है और आगे चलकर अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध होगा।

योर एल्गोरिदम फीचर में क्या-क्या होगा

नया फीचर जिसे Your Algorithm कहा गया है इससे आपको दिखाया जाएगा कि इंस्टाग्राम किस-किस टॉपिक को आपके लिए मौजूदा समय में इंट्रेस्टिंग समझ रहा है। आप इन टॉपिक्स में से चुन सकते हैं कि आपको कौन-से टॉपिक और कंटेंट ज्यादा देखना है और कौन-से कम या बिल्कुल नहीं देखने हैं। आप अगर चाहें तो नए टॉपिक्स भी खुद जोड़ सकते हैं यानी कि आपकी रुचि बदलने पर आप एल्गोरिदम को अपडेट कर सकते हैं।

इस नए फीचर का फायदा क्या है

अब आप सिर्फ वही कंटेंट देखेंगे जो आपकी दिलचस्पी के मुताबिक है, मतलब आपके पास ऑप्शन है कि अनचाहे कंटेंट और टॉपिक को हटाया जा सके। आपकी फीड आपकी पसंद-नापसंद के मुताबिक पहले से ज्यादा पर्सनलाइज्ड होगी। अगर आप चाहते हैं कि इंस्टाग्राम की मनमानी कम हो जाए तो यह फीचर मदद कर सकता है।

इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा

इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि "समय के साथ आपकी रुचियों में बदलाव आने पर हम आपको यह कंट्रोल करने के और भी सार्थक तरीके देना चाहते हैं कि आप क्या देखते हैं। एआई का इस्तेमाल करके अब आप उन टॉपिक्स को आसानी से देख और पर्सनलाइज कर सकते हैं जो आपकी रील्स को आकार देते है।" इससे आपकी रील्स आपके इंटरेस्ट के मुताबिक ही चलेंगी।

कैसे सेट कर सकते हैं अपने रील्स एल्गोरिदम को

रील्स एल्गोरिदम को देखने और नियंत्रित करने के लिए, ऊपरी दाएं कोने में आइकन (दिल के साथ दो लाइनों) पर टैप करके अपना एल्गोरिदम खोलें। यह दिखाएगा कि इंस्टाग्राम के अनुसार आप किन विषयों में रुचि रखते हैं। फिर आप यह तय कर सकते हैं कि आप किन टॉपिक्स को ज्यादा या कम देखना चाहते हैं और आपकी रिकमंडेशन्स उसी के मुताबिक बदल जाएंगी। आप टॉपिक्स को और भी बेहतर तरीके से सेट कर सकते हैं।

अपनी सबसे पसंदीदा चीजें देखें: Instagram के मुताबिक आपकी सबसे ज्यादा रुचि वाले टॉपिक्स की समरी सबसे ऊपर देखें।

अपनी प्रायोरिटी बदलें: आप जिन विषयों को ज्यादा या कम देखना चाहते हैं, उन्हें टाइप करें और आपकी रील्स आपकी पसंद के मुताबिक दिखेंगी।

अपना एल्गोरिदम शेयर करें: अगर आप चाहें तो अपने इंटरेस्ट को अपनी स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्त और फॉलोअर्स देख सकें कि आपको किन चीजों में दिलचस्पी है।

ये भी पढ़ें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement