Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 16 की औंधे मुंह गिरी कीमत, हजारों रुपये सस्ता मिल रहा 256GB वाला वेरिएंट

iPhone 16 की औंधे मुंह गिरी कीमत, हजारों रुपये सस्ता मिल रहा 256GB वाला वेरिएंट

एप्पल आईफोन 16 की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 02, 2025 06:37 pm IST, Updated : Dec 02, 2025 06:39 pm IST
iPhone 16 price cut, iphone 16 offer- India TV Hindi
Image Source : APPLE आईफोन 16 की कीमत में कटौती

iPhone 16 की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है। एप्पल का यह आईफोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ता मिल रहा है। खास तौर पर इसके 256GB वाले वेरिएंट को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। एप्पल ने इस साल हाल ही में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है, जो 256GB के शुरुआती वेरिएंट में आता है। प्राइस कट के बाद आईफोन 16 का 256GB वाला वेरिएंट करीब 17,500 रुपये तक सस्ते में मिलेगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिल सकता है।

औंधे मुंह गिरी कीमत

iPhone 16 का 256GB वाला वेरिएंट क्रोमा पर 76,490 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। एप्पल ने इस वेरिएंट को 89,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इसके अलावा 4,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। इस तरह कुल मिलाकर 17,500 रुपये के करीब बचाए जा सकते हैं। यह आईफोन ब्लैक, व्हाइट, पिंक, अल्ट्रामरीन और टील कलर ऑप्शन में आता है।

iPhone 16 के फीचर्स

पिछले साल लॉन्च हुआ iPhone 16 देखने में बिलकुल iPhone 17 की तरह ही है। फोन के कई फीचर्स भी लगभग एक जैसे ही हैं। आईफोन 16 में कंपनी ने 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले यूज किया है, जिसके साथ डायनैमिक आईलैंड फीचर मिलता है। यह एप्पल के A18 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है, जो हैक्साकोर फीचर को सपोर्ट करता है। यह आईफोन iOS 18 के साथ आता है, जिसे iOS 26 में अपग्रेड किया जा सकता है। साथ ही, Apple Intelligence फीचर से यह लैस है।

iPhone 16 फीचर्स
डिस्प्ले 6.1 इंच, super ratina XDR OLED
प्रोसेसर A18 Bionic
कैमरा 48MP + 12MP, 12MP
OS iOS 18

आईफोन 16 के बैक में डुअल कैमरा मिलता है, जिसमें 48MP का मेन और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का कैमरा दिया गया है। एप्पल ने अपने इस आईफोन में एक्शन बटन के साथ-साथ डेडिकेटेड कैमरा बटन भी दिया है। यह आईफोन 25W के वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें IP68 रेटिंग दी गई है, जो फोन को पानी में डूबने और धूल-मिट्टी से खराब होने से बचाएगा।

यह भी पढ़ें -

बड़े काम के हैं संचार साथी ऐप के ये 5 फीचर्स, फर्जी कॉल वाले नंबर से लेकर खोए हुए फोन होंगे ब्लॉक

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement