Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iQOO Z10 Lite 5G भारत में धमाल मचाने के लिए तैयार, Vivo, Realme और Oppo की बढ़ेगी टेंशन

iQOO Z10 Lite 5G भारत में धमाल मचाने के लिए तैयार, Vivo, Realme और Oppo की बढ़ेगी टेंशन

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग है तो आपके लिए गुड न्यूज है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू बहुत जल्द भारतीय बाजार में iQOO Z10 Lite 5G को लॉन्च करेगा। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट में दस्तक दे सकता है। की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, जानें कितनी होगी कीमत?

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 09, 2025 06:28 pm IST, Updated : Jun 09, 2025 06:28 pm IST
iQOO Z10 Lite 5G, iQOO Z10 Lite 5G Launch, iQOO Z10 Lite 5G India Launch- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आईक्यू भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन।

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू अपने फैंस के लिए एक जबरदस्त स्मार्टफोन लाने जा रही है। आईक्यू बहुत जल्द अपने करोड़ों फैंस के लिए iQOO Z10 Lite 5G पेश करेगी। कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया गया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को iQOO Z9 Lite के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर रही है। 

iQOO Z10 Lite 5G की भारतीय बाजार में शाओमी, रियलमी, वनप्लस और सैमसंग के मिडरेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन से सीधी टक्कर होगी। स्मार्टफोन यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है जिससे आपको इस स्मार्टफोन में डेली रूटीन वर्क के साथ साथ मल्टी टास्किंग में बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी।

वीवो, ओप्पो और रियलमी की बढ़ेगी टेंशन 

iQOO Z10 Lite 5G को कंपनी 18 जून 2025 को लॉन्च करेगी। अगर आप आईक्यू के इस स्मार्टफोन की खरीदारी करना चाहते हैं तो आप इसे ईकॉर्मस वेबससाइट अमेजन से खरीद सकते हैं। कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट के अलावा किसी और प्रकार की जानकारी शेयर नहीं की है। आईक्यू के इस स्मार्टफोन का डिजाइन आपको कुछ कुछ वनप्लस नॉर्ड सिरीज की याद दिलाएगा। आपको बता दे ंकि आईक्यू का यह स्मार्टफोन सैमसंग, रियलमी, वीवो और ओप्पो की टेंशन बढ़ा सकता है।

iQOO Z10 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. iQOO Z10 Lite 5G में आपको 6.74 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलने वाली है। 
  2. इसके डिस्प्ले में आपको LCD पैनल के साथ 90hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
  3. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में UFS 2.2 की स्टोरेज दी है।
  4. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
  5. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
  6. इसमें आपको 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- Vivo V40 Pro में मिल रही है 17000 रुपये की छूट, 50MP सेल्फी कैमरा वाले फोन की औंधे मुंह गिरी कीमत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement