Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Smartphone है या पावरबैंक? 7620mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा iQOO का दमदार गेमिंग फोन

Smartphone है या पावरबैंक? 7620mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा iQOO का दमदार गेमिंग फोन

iQOO जल्द ही 7620mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। चीनी ब्रांड का यह फोन 44W रिवर्स फ्यूजन चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है, जो किसी पावरबैंक की तरह काम करेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 23, 2025 04:56 pm IST, Updated : Apr 23, 2025 04:56 pm IST
iQOO Z10 Series- India TV Hindi
Image Source : IQOO (VIVO) आईकू Z10 टर्बो सीरीज

इन दिनों कई स्मार्टफोन 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो रहे हैं। ये स्मार्टफोन एक बार फुल चार्ज करने के बाद दो दिनों तक आराम से यूज किया जा सकता है। iQOO और Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में 7300mAh बैटरी वाले फोन लॉन्च किए हैं। अब चीनी कंपनी एक और नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है, जो 7620mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगी। इस स्मार्टफोन की आधिकारिक इमेज कंपनी ने कंफर्म की है। 

दमदार बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग

iQOO Z10 सीरीज में कंपनी अपने इन दोनों फोन को लॉन्च करने वाली है। इन्हें iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro के नाम से लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के पोस्टर कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर किए हैं। इस सीरीज के स्टैंडर्स मॉडल में 7620mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जाएगा। वहीं, इसके प्रो मॉडल में 7000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा।

iQOO Z9 Turbo के मुकाबले यह फोन आधे समय में फुल चार्ज हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि इस सीरीज के प्रो मॉडल को चार्ज करने में महज 33 मिनट का समय लगेगा। पिछले साल लॉन्च हुए Z9 Turbo को फुल चार्ज होने में 58 मिनट का समय लगता है। कंपनी अपनी इस सीरीज के साथ 44W रिवर्स फ्यूजन चार्जिंग फीचर देगी। जिसमें USB Type C टू Type C फीचर के जरिए दूसरे स्मार्टफोन या डिवाइस को भी पावरबैंक की तरह चार्ज किया जा सकेगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

iQOO Z10 Turbo में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, इसके प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट मिलेगा। ये दोनों फोन 6.78 इंच के OLED LTPS डिस्प्ले पैनल के साथ आएंगे, जो 1.5K रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। फोन के डिस्प्ले में 144Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर दिया जाएगा। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, इसका प्रो मॉडल 50MP + 8MP के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें - Google ने की तैयारी, अब भारत में बनेंगे Pixel स्मार्टफोन, वियतनाम से शिफ्ट होगा प्रोडक्शन यूनिट?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement