Monday, April 29, 2024
Advertisement

Lava Yuva 3 भारत में लॉन्च, 7000 रुपये से कम में मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

Lava ने एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Yuva 3 के नाम से लॉन्च होने वाले इस फोन का टीजर वीडियो कुछ दिन पहले जारी हुआ था। इस फोन की कीमत 7,000 रुपये से कम है और Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: February 02, 2024 15:02 IST
Lava Yuva 3- India TV Hindi
Image Source : FILE Lava Yuva 3 भारत में लॉन्च हो गया है। फोन की कीमत 7,000 रुपये से कम है।

Lava Yuva 3 Pro को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया है। लावा ने अब इसका बेस यानी स्टैंडर्ड मॉडल Yuva 3 लॉन्च है। इस स्मार्टफोन को Amazon पर के जरिए सेल किया जाएगा। लावा का यह बजट फोन 7,000 रुपये से कम कीमत में आता है। साथ ही, इस फोन में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज फीचर मिलता है। 

कितनी है कीमत?

Lava का यह बजट फोन दो स्टोरेज ऑप्शन - 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 6,799 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 7,299 रुपये में आता है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और लावा के ई-स्टोर पर 10 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसे तीन कलर ऑप्शन - Eclipse Black, Cosmic Lavender और Galaxy White में खरीद सकते हैं।

 

फीचर्स

लावा के इस बजट स्मार्टफोन में 6.5 इंच का पंच-होल डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इस फोन में Unisoc T606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। फोन की रैम को 4GB तक वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं। साथ ही, इसकी इंटरनल स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

Lava Yuva 3 में 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने फोन के साथ Android 14 अपग्रेड देने का वादा किया है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5MP का कैमरा मिलेगा।

Lava Yuva 3 Pro के फीचर्स

Lava Yuva 3 Pro के फीचर्स की बात करें तो दिसंबर में लॉन्च हुए इस फोन में 50MP का मेन और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 8GB RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें - जियो यूजर्स की मौज! आए दो नए तगड़े प्लान, 50 पैसा में 1GB डेटा का लाभ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement