Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. मोटोरोला सिग्नेचर जल्द होगा भारत में लॉन्च; लॉन्च डेट, कैमरा-कीमत को लेकर हुआ ये खुलासा

मोटोरोला सिग्नेचर जल्द होगा भारत में लॉन्च; लॉन्च डेट, कैमरा-कीमत को लेकर हुआ ये खुलासा

मोटोरोला सिग्नेचर को लेकर जो कस्टमर्स इंतजार कर रहे थे उनके लिए खुश होने का मौका आ गया है। जानिए कब ये भारत में एंट्री कर सकता है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 14, 2026 11:32 pm IST, Updated : Jan 14, 2026 11:33 pm IST
Motorola Signature- India TV Hindi
Image Source : MOTO/X मोटोरोला सिग्नेचर

Motorola Signature Launching Soon News: मोटोरोला सिग्नेचर को इस महीने की शुरुआत में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में पेश किया गया था, जो कंपनी की नई लाइनअप का पहला फोन है। हाल ही में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस हैंडसेट के लिए एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की गई, जिससे देश में इसके जल्द लॉन्च होने की बात कन्फर्म हुई है। अब मोटोरोला सिग्नेचर की लॉन्च डेट और कीमत को लेकर ऑनलाइन कुछ लीक सामने आ गए हैं। इससे ये हिंट मिलता है कि यह इस महीने के आखिर तक भारत में आ सकता है। मोटोरोला ने बताया है कि यह फोन भारत में दो पैंटोन-बेस्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसमें एक रेक्टेंगुलर साइज के कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी होगा।

भारत में कब लॉन्च हो सकता है मोटोरोला सिग्नेचर- जानें 

X पर एक पोस्ट में, टिपस्टर संजू चौधरी ने अपकमिंग मोटोरोला सिग्नेचर की डिटेल्स लीक किए हैं। इसमें दावा किया गया है कि इसे 23 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा लीक करने वाले का दावा है कि 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए स्मार्टफोन की कीमत 84,999 रुपये होगी। भारत में आमतौर पर फोन की बॉक्स कीमत रिटेल प्राइस से ज्यादा होती है इसलिए मोटोरोला सिग्नेचर की सेल कीमत लीक हुई कीमत से कम हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इन जानकारियों को कन्फर्म नहीं किया है इसलिए इस जानकारी को पूरी तरह सच न मानें तो बेहतर है।

मोटोरोला सिग्नेचर के कलर ऑप्शन्स, कैमरा के बारे में कुछ जानकारी

भारत में मोटोरोला सिग्नेचर के लिए फ्लिपकार्ट पर एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट लॉन्च होने के तुरंत बाद यह ऐलान की गई है। इससे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसकी जल्द अवेलिबिलिटी कन्फर्म हो गई है। इसे पैंटोन के जरिए चुने गए दो कलर ऑप्शन्स, मार्टिनी ऑलिव और कार्बन में पेश किया जाएगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो 3.5x ऑप्टिकल जूम कैपिसिटी दिलाएगा। हैंडसेट में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-828 कैमरा भी होगा। हैंड सेल्फी कैमरे के लिए हैंडसेट के फ्रंट में होल-पंच डिस्प्ले कटआउट भी होगा। भारत में मोटोरोला सिग्नेचर एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आएगा और इसकी मोटाई 6.99 मिमी और वजन लगभग 186 ग्राम बताया जा रहा है। चिपसेट और बैटरी कैपिसिटी सहित और डिटेल आने वाले दिनों में सामने आने की उम्मीद है।

मोटोरोला सिग्नेचर का ग्लोबल लॉन्च 7 जनवरी को हुआ

जैसा कि पहले बताया गया है, मोटोरोला सिग्नेचर को 7 जनवरी को चुनिंदा ग्लोबल बाजारों में 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 899.99 यूरो (लगभग 82,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह फोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड हेलो यूआई के साथ आता है। इसमें 6.8 इंच का सुपर एचडी एलटीपीओ AMOLED डिस्प्ले है। ये 165Hz तक रिफ्रेश रेट, 450 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 6200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें 5200mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी लगी है जो 90वॉट वायर्ड और 50वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें

चांद पर जाकर होटल में बिताना है टाइम? टेक स्टार्टअप की मदद से दूर नहीं ये सपना बस खर्च करिए तो जरा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement