पुराना फोन इस्तेमाल करते समय आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। कहीं आपके फोन की बैटरी भी तो गुब्बारे की तरह नहीं फूल गई है। अगर, ऐसा है तो उसमें धमाका हो सकता है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने OnePlus 9RT की बैटरी फूलने का दावा किया है और कहा है कि उसमें ब्लास्ट हो सकता था। अगर, आप भी कोई पुराना फोन यूज कर रहे हैं तो उसकी बैटरी हेल्थ चेक करते रहना चाहिए। नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कुछ साल पहले लॉन्च हुए फ्लैगशिप फोन OnePlus 9RT को लेकर दावा किया है, जिसमें फोन की बैटरी गुब्बारे की तरह फूली हुई है। यूजर का दावा है कि बैटरी फूलने की वजह से इसमें ब्लास्ट भी हो सकता था। 2021 में लॉन्च हुए इस फोन की बैटरी फूलने की समस्या को ParasmeSaurabh नाम के एक X यूजर ने रिपोर्ट किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर ने फोन की फोटो शेयर की है, जिसमें फोन का बैक पैनल ओपन हो गया है। अपने पोस्ट में यूजर ने OnePlus के फोन की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि OnePlus 9RT वो एक्टिवली इस्तेमाल कर रहा था। अचानक से रातों-रात इसकी बैटरी गुब्बारे की तरह फूल गई।
यूजर ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इसकी बैटरी में ब्लास्ट नहीं हुआ। साथ ही, स्मार्टफोन कंपनियों की पॉलिसी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं तब होती हैं, जब फोन की वारंटी खत्म हो जाती है। ऐसे में स्मार्टफोन खरीदने से पहले आपको सावधान रहने की जरूरत है। इससे पहले भी OnePlus के कुछ पुराने मॉडल में ब्लास्ट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 2021 में लॉन्च हुए OnePlus Nord 2 में सबसे ज्यादा बैटरी ब्लास्ट की घटनाएं सामने आई थी।
बरतें ये सावधानी
आम तौर पर पुराने स्मार्टफोन में इस तरह की समस्या देखने को मिलती है। पुराने स्मार्टफोन आम तौर पर Li-ion बैटरी पैक के साथ आते हैं। बैटरी के ज्यादा इस्तेमाल पर इनकी क्षमता कम होती जाती है और इनमें ये समस्या आती रहती है। ऐसे में यूजर्स को समय-समय पर अपने स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ चेक करते रहना चाहिए। अगर, बैटरी की हेल्थ लगातार गिर रही है तो फोन की बैटरी रिप्लेस कराने के लिए सर्विस सेंटर विजिट करें।
लिथियम-आयन बैटरी की लाइफ 3 से 4 साल के बीच होती है। ऐसे में अगर, आप भी कोई पुराना स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं और बैटरी की हेल्थ लगातार गिर रही है तो आपको स्मार्टफोन की बैटरी को रिप्लेस करा लेना चाहिए। स्मार्टफोन की बैटरी की हेल्थ चेक करने के लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर बैटरी वाले ऑप्शन में जाएं। अगर, फोन की बैटरी की हेल्थ कैपेसिटी के 80% से कम है तो आपको उसे रिप्लेस कराने के बारे में सोचना चाहिए।
यह भी पढ़ें -
Vivo ने लॉन्च किया 7000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, 200MP कैमरा, 12GB रैम समेत मिलेंगे धांसू फीचर्स