Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus Nord 5 सीरीज की जल्द होगी धांसू एंट्री, डिजाइन और लुक का हुआ खुलासा

OnePlus Nord 5 सीरीज की जल्द होगी धांसू एंट्री, डिजाइन और लुक का हुआ खुलासा

अगर आप वनप्लस के फैंस हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। वनप्लस जल्द ही एक नई स्मार्टफोन सीरीज को मार्केट में पेश कर सकती है। वनप्लस की अपकमिंग सीरीज Oneplus Nord 5 होगी। इस स्मार्टफोन सीरीज को लेकर लीक्स भी आनी शुरू हो गई हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 12, 2025 10:36 pm IST, Updated : Jun 12, 2025 10:36 pm IST
OnePlus Nord 5 series, OnePlus Nord 5, OnePlus, OnePlus Nord CE 5- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वनप्लस लॉन्च करने जा रहा है एक नई स्मार्टफोन सीरीज।

2025 के पिछले 5 महीने में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स ने बाजार में दस्तक दी है। साल के बाकी के महीनों में भी स्मार्टफोन्स कंपनियां बड़ा धमाका करने की प्लानिंग कर रही हैं। अगर आप वनप्लस के फैंस हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। वनप्लस अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन सीरीज लाने जा रही है जो कि Oneplus Nord 5 सीरीज होगी। कंपनी जल्द ही इस सीरीज को भारतीय बाजार में पेश करेगी। 

Oneplus Nord 5 सीरीज को लेकर लीक्स आनी शुरू हो गई हैं। लीक्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को पहले ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकती है। लीक्स के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को 8 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी जिसमें OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 शामिल हो सकते हैं। 

लीक हुआ ऑफिशियल टीजर

आपको बता दें कि OnePlus Global ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से Oneplus Nord 5 सीरीज का एक टीजर भी पेश कर दिया था जिसे कुछ देर बार सोशल मीडिया से डिलीट भी कर दिया गया। लेकिन टीजर डिलीट होने से पहले ही कई सारे टिप्स्टर की तरफ से इसका स्क्रीनशॉट ले लिया गया था।  X पर सामने आए टीजर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की तैयारी पूरी कर ली है।  

Oneplus Nord 5 सीरीज के टीजर से बाजार में दस्तक देने वाले स्मार्टफोन की झलक देखने को मिली। टीजर पोस्टर में सामने आए डिजाइन के मुताबिक अपकमिंग स्मार्टफोन का लुक काफी हद तक Oneplus ace 5 racing Edition जैसा लगता है। अपमकिंग फोन में कैमरा सेंसर को तीन सर्कुलर रिंग में सेट किया गया है। कैमरा सेंसर के बॉटम में LED फ्लैश का डिजाइन दिया गया है।  स्मार्टफोन के लेफ्ट कॉर्नर में पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन को सेट किया गया है। 

Oneplus Nord 5 के संभावित फीचर्स

Oneplus Nord 5 में मिलने वाले कुछ संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसमें रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है जबकि सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा जो कि अल्ट्रा वाइड सेंसर  के साथ आ सकता है। इसमें कंपनी 6.7 इंच की डिस्प्ले दे सकती है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट हो सकता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 Edge को 65000 रुपये तक कम में खरीदने का मौका, 200MP कैमरे वाला फोन में हुआ सस्ता

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement