Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज में फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मुमकिन, डिस्प्ले साइज भी लीक

सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज में फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मुमकिन, डिस्प्ले साइज भी लीक

अब एक लीक के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज में पहले से फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 11, 2025 09:49 pm IST, Updated : Nov 11, 2025 09:49 pm IST
Samsung Galaxy S26 Series- India TV Hindi
Image Source : AP सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज

Samsung Galaxy S26 Series: सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज के फोन 25 फरवरी 2026 को लॉन्च होने की रिपोर्ट्स आ रही हैं. इस सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज में Galaxy S26 Ultra, Galaxy S26+ और Galaxy S26 फोन होंगे। वैसे तो सैमसंग ने अभी तक ना ही इसके किसी डेवलपमेंट और ना ही इसके किसी फीचर को लेकर कोई हामी भरी है, लेकिन फिर भी कई टिप्सटर और रिपोर्ट्स इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ऑनालइन जानकारी शेयर करने का दावा करते रहते हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट के आधार पर दावा किया गया कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा में फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट शायद नहीं मिलेगा। हालांकि अब एक लीक के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज में पहले से फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है। इतना ही नहीं, एक टिप्सटर ने तो फोन के डाइमेंशन तक शेयर करने का दावा किया है, जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि स्टैंडर्ड गैलेक्सी एस26 में अपने पहले वाले फोन की तुलना में बड़ा डिस्प्ले हो सकता है।

वायरलेस फास्ट चार्जिंग का मिल सकता है अपग्रेड

इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से, दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन ETNews ने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज, गैलेक्सी S25 लाइनअप की तुलना में तेज वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फ्लैगशिप गैलेक्सी S26 अल्ट्रा 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा, जबकि गैलेक्सी S26+ और वनीला गैलेक्सी S26 में 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। यह पहली बार हो सकता है कि दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज छह सालों में फ्लैगशिप गैलेक्सी S सीरीज के फोनों के लिए वायरलेस चार्जिंग स्पीड को अपग्रेड करे। गौरतलब है कि गैलेक्सी S सीरीज का हर मॉडल, 2020 में लॉन्च हुई गैलेक्सी S20 सीरीज से शुरू होकर, जिसमें इस साल का गैलेक्सी S25 लाइनअप भी शामिल है, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसलिए, अगले साल आने वाले गैलेक्सी S26, गैलेक्सी S26+ और गैलेक्सी 26 अल्ट्रा काफी तेज वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कर सकते हैं। एक हालिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि गैलेक्सी S26 अल्ट्रा और गैलेक्सी S26 में 45W और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज के फोन के संभावित साइज

इसके अलावा, X पर एक पोस्ट में, टिप्सटर आइस यूनिवर्स ने सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा, गैलेक्सी S26+ और साधारण गैलेक्सी S26 के संभावित साइज शेयर किए हैं। फ्लैगशिप अल्ट्रा मॉडल की मोटाई 7.9 मिमी, ऊंचाई 163.6 मिमी और चौड़ाई 78.1 मिमी होने की बात कही गई है। वहीं स्टैंडर्ड गैलेक्सी S26 और गैलेक्सी S26+ का साइज क्रमशः 149.4x71.5x6.9 मिमी और 158.4x75.8x7.3 मिमी हो सकता है।

इसके अलावा लीकर ने अपकमिंग हैंडसेट के डिस्प्ले साइज भी शेयर किए हैं। दिलचस्प बात यह है कि स्टैंडर्ड मॉडल में गैलेक्सी S25, जो 6.2 इंच के डिस्प्ले से लैस है, की तुलना में थोड़ी बड़ी 6.3 इंच की स्क्रीन होने की बात कही गई है। इसके अलावा, गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस26+ में उनके पहले के फोन गैलेक्सी एस25+ और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के समान आकार के डिस्प्ले, 6.7 इंच और 6.9 इंच होंगे।

यह भी पढ़ें

BSNL सम्मान प्लान के बस 7 दिन बाकी, 1812 रुपये में साल भर कॉलिंग और डेटा का लें बेनेफिट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement