Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. सैमसंग गैलेक्सी S26 के कैमरा को लेकर आई ऐसी खबर, यूजर्स को कर सकती है निराश

सैमसंग गैलेक्सी S26 के कैमरा को लेकर आई ऐसी खबर, यूजर्स को कर सकती है निराश

संकेत मिल रहा है कि सैमसंग एक्सेसरीज के क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है जिसमें क्यूआई2 चार्जिंग को बड़े पैमाने पर अपनाया जाएगा पर कैमरा को लेकर एक खबर निराश कर सकती है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 11, 2025 10:45 am IST, Updated : Dec 11, 2025 10:45 am IST
Samsung Galaxy S26 Series- India TV Hindi
Image Source : AP सैमसंग गैलेक्सी एस26

Samsung Galaxy S26: सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी एस26 में उसके पहले के मॉडल के समान कैमरा हार्डवेयर का उपयोग करने की उम्मीद है। एक नई इंडस्ट्री रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी ने बढ़ती प्रोडक्शन कॉस्ट को कंट्रोल करने और फोन की रिटेल कीमत में बढ़ोतरी से बचने के लिए प्लान्ड कैमरा अपग्रेड को रोक दिया है। यह फैसला उन खरीदारों को निराश कर सकता है जो अगले बेस गैलेक्सी एस मॉडल में फोटोग्राफी में महत्वपूर्ण हार्डवेयर सुधार की उम्मीद कर रहे थे। इसके अलावा अलग-अलग लीक से संकेत मिलता है कि सैमसंग एक्सेसरीज के क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है जिसमें क्यूआई2 चार्जिंग को बड़े पैमाने पर अपनाया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी S26 में कैमरा अपग्रेड न होने की संभावना

कोरिया में पब्लिश्ड 'द इलेक' की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने बढ़ते कंपोनेंट की लागत और कीमत को ना बदलने के दबाव की वजह से गैलेक्सी S26 के बेस मॉडल में कैमरा सिस्टम को अपग्रेड करने की योजना रद्द कर दी है। नतीजतन, गैलेक्सी S26 में गैलेक्सी S25 के समान ही 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होने की संभावना है। 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी बिना किसी बदलाव के रहने की उम्मीद है।

कीमत के मोर्चे पर आईफोन 17 से मुकाबले की वजह से लिया फैसला!

दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन का कहना है कि इस साल ऐप्पल की तरफ से बेस आईफोन 17 की कीमत को पहले की ही तरह रखने के बाद स्मार्टफोन निर्माता ने कीमत को प्रायोरिटी देने का फैसला किया। ऐप्पल ने बेस आईफोन 17 को 120Hz डिस्प्ले और ज्यादा स्टोरेज के साथ अपग्रेड किया, लेकिन कीमत में कोई इजाफा नहीं किया। बताया जाता है कि इसी बात ने सैमसंग को गैलेक्सी S26 के कैमरा अपग्रेड को कैंसिल करने के लिए प्रेरित किया ताकि वह कीमत के मामले में कॉम्पीटीटर बना रहे।

रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी S26 के फोटोग्राफी हार्डवेयर में कोई बड़ा सुधार नहीं

अगर यह रिपोर्ट सही है तो गैलेक्सी S26 के फोटोग्राफी हार्डवेयर में कोई बड़ा सुधार नहीं होगा। इमेज क्वालिटी में जो भी सुधार होगा, वह मुख्य तौर पर सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन और नए Exynos 2600 चिपसेट की वजह से ही मुमकिन होगा। कैमरा प्लानिंग में देरी से हुए बदलाव का असर सैमसंग के प्रोडक्शन शेड्यूल पर भी पड़ा है।

सैमसंग गैलेक्सी S26, गैलेक्सी S26 प्लस और गैलेक्सी S26 अल्ट्रा के मॉडल होंगे पेश

सैमसंग अपने पुराने लाइनअप को बरकरार रखते हुए तीन मॉडल पेश करेगी जिनमें गैलेक्सी S26, गैलेक्सी S26 प्लस और गैलेक्सी S26 अल्ट्रा शामिल हैं। गैलेक्सी S26 अल्ट्रा का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन सबसे पहले शुरू होने की उम्मीद है, जबकि गैलेक्सी S26 और गैलेक्सी S26 प्लस का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन इस साल के बजाय 2026 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस देरी की वजह से ही सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज को जनवरी के बजाय फरवरी 2026 में लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement