Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp जल्द ला सकता है नया फीचर, मिलेगी फेसबुक-इंस्टा जैसा यूजरनेम रखने की सुविधा

WhatsApp जल्द ला सकता है नया फीचर, मिलेगी फेसबुक-इंस्टा जैसा यूजरनेम रखने की सुविधा

रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप अपने एंड्रॉइड ऐप वाले यूजर्स के लिए नए फीचर को डेवलप करने पर काम कर रही है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 11, 2025 04:29 pm IST, Updated : Nov 11, 2025 04:29 pm IST
WhatsApp- India TV Hindi
Image Source : WHATSAPP वॉट्सऐप

WhatsApp Developing Username Feature: वॉट्सऐप के बारे में लंबे समय से कहा जा रहा है कि ये यूजरनेम फीचर पर काम कर रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से मेटा के स्वामित्व वाली ये इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म सर्विस ने यूजरनेम फीचर में बदलाव लाने के लिए कई प्रयास किए हैं। इस कड़ी में मेटा की ही तरह यूजरनेम को रिजर्व करने की सुविधा देने के लिए टेस्टिंग कर रही है। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप अपने एंड्रॉइड ऐप वाले यूजर्स के लिए नए फीचर को डेवलप करने पर काम कर रही है, इसके जरिए वॉट्सऐप यूजर्स को मेटा की ही तरह समान फेसबुक और इंस्टाग्राम वाला यूजरनेम इस्तेमाल करने की फैसिलिटी मिलेगी।

वॉट्सऐप का यूजरनेम फीचर

वॉट्सऐप के फीचर ट्रैक करने वाली WABetaInfo के मुताबिक फेसबुक और इंस्टाग्राम की ही तरह सेम यूजरनेम इस्तेमाल करने वाला फीचर जल्द शुरू हो सकता है। ये वॉट्सऐप के बीटा वाले एंड्रॉइड वर्जन 2.25.34.3 पर देखा गया है और इसे एक कंपेटिबल अपडेट के तौर पर देखा जा रहा है। वैसे तो अभी ये अपडेट आम पब्लिक के लिए मौजूद नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि ऐप के आने वाले फ्यूचर वर्जन के लिए ये डेवलपमेंट के चरण में है।

वॉट्सऐप का यूजरनेम फीचर कैसे काम करेगा?

वॉट्सऐप का यूजरनेम फीचर लागू करने के बाद यूजरनेम नेम ऑप्शन वॉट्सऐप की सेटिंग्स के प्रोफाइल टैब में जाकर मिल पाएगा। इस ऑप्शन के जरिए यूजर्स अपना यूजरनेम रिजर्व कर सकेंगे। अपना पसंदीदा यूजरनेम सेलेक्ट करते समय वो पहले से ही फेसबुक या इंस्टाग्राम पर यूज किए हुए यूजरनेम को इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि वॉट्सऐप को उन यूजरनेम को आपके लिए रिजर्व करने से पहले ये कन्फर्म करना होगा कि वो यूजरनेम आपके हैं या नहीं। इसके लिए मेटा अकाउंट सेंटर एक वेरिफिकेशन प्रोसेस के जरिए ये कन्फर्मेशन करेगा। जब वेरिफाई हो जाएगा तो आपका चुना हुआ यूजरनेम आपके यूजर अकाउंट के साथ जुड़ जाएगा। फ्यूचर ट्रेकर की रिपोर्ट के मुताबिक जिनके पास फेसबुक या इंस्टाग्राम पर मनचाहा हैंडल नहीं है उन्हें वॉट्सऐप पर सारे यूजरनेम सिस्टम के रोलआउट होने का इंतजार करना होगा।

WABetaInfo के मुताबिक फेसबुक, इंस्टाग्राम और और वॉट्सऐप पर एक समान यूजरनेम इस्तेमाल करने से यूजर्स और ब्रांड को मेटा ऐप्स और प्लेटफॉर्म पर उनकी आइडेंटिटी और कन्सिस्टेंट डिजिटल मौजूदगी को सुरक्षित बनाए रखने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें

सर्दियों में फ्रिज को बंद करके रखना चाहिए या नहीं? क्या हैं नुकसान और फायदे?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement