Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp में अब मिस नहीं होंगे जरूरी मैसेज, रोल आउट होने जा रहा है नया फीचर

WhatsApp में अब मिस नहीं होंगे जरूरी मैसेज, रोल आउट होने जा रहा है नया फीचर

अगर आप अपने फोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वॉट्सऐप में कई बार जरूरी मैसेज मिस हो जाते हैं लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। मेटा के स्वामित्व वाली यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक बेहद कमाल का फीचर लाने जा रही है। इस फीचर की मदद से आप चैट को फिल्टर कर पाएंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 05, 2024 14:31 IST, Updated : Jun 05, 2024 14:31 IST
WhatsApp, WhatsApp Update, whatsapp upcoming feature, वॉट्सऐप चैट फिल्टर फीचर, WABetainfo रिपोर्ट, g- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप समय समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है।

जब भी मैसेजिंग की बात आती है तो वॉट्सऐप का ख्याल जरूर आता है। वॉट्सऐप आज के समय में सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। डेली रूटीन लाइफ में वॉट्सऐप की जरूरत इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि इसके बिना हमारे कई सारे काम रुक सकते हैं। दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि कंपनी यूजर्स को एक नया अनुभव देने के लिए नए नए फीचर्स इसमें लाती रहती है। 

अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। जल्द ही आपको वॉट्सऐप में एक नया अनुभव मिलने वाला है क्योंकि इसमें एक धमाकेदार फीचर जुड़ने जा रहा है। वॉट्सऐप का नया फीचर आने के बाद सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपके कोई भी जरूरी मैसेज नहीं छूटेंगे। 

वॉट्सऐप यूजर्स को मिलेगी बड़ी सुविधा

वॉट्सऐप के अपडेट्स और अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो के अनुसार कंपनी यूजर्स के लिए चैट फिल्टर का नया फीचर लाने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप की तरफ से इसे रोल आउट करना भी शुरू किया जा चुका है। वॉट्सऐप का नया चैट फिल्टर आपको अपनी चैट्स को फिल्टर करने की सुविधा देगा जिससे जरूरी मैसेज मिस नहीं होंगे। 

रिपोर्ट की मानें तो आप इस चैट फिल्टर में रीड, अनरीड के साथ साथ कुछ फेवरेट कॉन्टैक्ट्स की चैट को भी फिल्टर पर सेट कर सकेंगे। ऐसे में जब उस कॉन्टैक्ट वाला कोई मैसेज आएगा तो वह चैट बॉक्स में ऊपर की तरफ ही शो करने लगेगा। इससे एक फायदा यह होगा कि लगातार मैसेज आने के बाद भी आपका जरूरी मैसेज चैट बॉक्स में ऊपर दिखाई देगा जिससे आप उसे ध्यान से रीड कर सकेंगे। 

बीटा टेस्टर्स को हुआ रोलआउट

वॉट्सऐप का यह फिचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में और इसे बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। कुछ ही दिनों में इसकी टेस्टिंग पूरी हो जाएगी और फिर यह नॉर्मल यूजर्स को रोलआउट कर दिया जाएगा। यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जिनको काफी ज्यादा मैसेज आते हैं और इस वजह से कई बार उनसे जरूरी मैसेज मिस हो जाते हैं। 

यह भी पढ़ें- 1 Ton Split AC को 2000 रुपये से कम मंथली खर्च में खरीदने का बढ़िया मौका, डिस्काउंट ऑफर में एसी के गिरे दाम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement