Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp लेकर लाया View Once में नया फीचर, बदलेगा यूजर एक्सपीरियंस

WhatsApp लेकर लाया View Once में नया फीचर, बदलेगा यूजर एक्सपीरियंस

WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है। अपने दमदार फीचर्स की बदौलत यह चैटिंग और वीडियो कॉलिंग जैसे कामों के लिए लोगों का फेवरेट ऐप्लिकेशन बन चुका है। अब वॉट्सऐप ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 04, 2025 09:42 am IST, Updated : Feb 04, 2025 09:42 am IST
WhatsApp, WhatsApp new feature, View once media on linked devices- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप यूजर्स को सहूलियत देने के लिए समय समय पर प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स जोड़ता रहता है।

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में 3.5 बिलियन से अधिक लोग अपने फोन में इसका इस्तेमाल करते हैं। इजी इंटरफेस और तगड़े प्राइवेसी, सेफ्टी फीचर्स की वजह से यह चैटिंग, वीडियो कॉलिंग या फिर वॉइस कॉलिंग के लिए एक फेवरेट ऐप बन चुका है। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी समय समय पर इसके लिए नए-नए अपडेट्स रिलीज करती रहती है। 

WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए कंपनी ने एक नया फीचर दे दिया है। नए फीचर्स से आईओएस यानी आईफोन और एंड्रॉयड दोनों ही तरह के यूजर्स को फायदा मिलने वाला है। दरअसल वॉट्सऐप पर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने प्लेटफॉर्म में व्यू वंस फीचर दिया हुआ है। अब इसमें एक नया फीचर जोड़ दिया गया है। 

Wabetainfo ने शेयर की जानकारी

WhatsApp के अपमिंग फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की तरफ से बताया गया है कि अब यूजर्स View Once Media फाइल्स को लिंक्ड डिवाइस पर भी एक्सेस कर पाएंगे। वॉट्सऐप ने इस फीचर को अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे सभी नॉर्मल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। 

वॉट्सऐप ने अपने इस लेटेस्ट फीचर को View Once Media on Linked Devices नाम दिया है। इसका एक बड़ा फायदा यह हो का यूजर्स लिंक्ड डिवाइस के जरिए कनेक्टेड डिवाइस पर View Once Media को देख सकेंगे। इससे पहले ऐसी फाइल्स सिर्फ प्राइमरी डिवाइस पर ही एक्सेस हो पाती थीं।

क्या है View Once फीचर

आपको बता दें कि वॉट्सऐप View Once फीचर के तहत यूजर्स को अपनी प्राइवेसी मेंटेन करने की पॉवर देता है। अगर कोई यूजर किसी मीडिया फाइल को View Once में मार्क करके भेजता है तो रिसीवर उसे सिर्फ एक बार ही देख पाएगा। फाइल एक्सेस होने के बाद अपने आप ही डिलीट हो जाती है। वॉट्सऐप ने व्यू वन्स मीडिया फाइल्स में स्क्रीनशॉट को भी ब्लॉक कर रखा है।

यह भी पढ़ें- BSNL का 300 दिन वाला प्लान इस पूरे साल की टेंशन कर देगा खत्म, कुछ दिन बाद नहीं मिलेगा ये रिचार्ज प्लान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement