Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. X Down in India: फिर से डाउन हुआ एलन मस्क का X, यूजर्स हुए परेशान

X Down in India: फिर से डाउन हुआ एलन मस्क का X, यूजर्स हुए परेशान

X (पहले Twitter) की सर्विस एक बार फिर से डाउन हो गई है। एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में लॉग-इन करने में यूजर्स को दिक्कत आ रही है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 10, 2025 03:46 pm IST, Updated : Mar 10, 2025 09:29 pm IST
X Down- India TV Hindi
Image Source : FILE X Down

X Down in India: एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में बड़ा आउटेज देखने को मिला। एक बार फिर से X की सर्विस डाउन हो गई, जिसकी वजह से लोगों को ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। सोमवार 10 मार्च को दिन के 3:15 बजे के करीब X की वेबसाइट और ऐप में लॉग-इन करने में लोगों को दिक्कत आ रही थी। सर्विस रिज्यूम होने के बाद लाखों यूजर्स ने राहत की सांस ली है। एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। ऐप या वेबसाइट में आई छोटी सी भी दिक्कत करोड़ों यूजर्स को प्रभावित करती हैं।

हजारों यूजर्स ने किया रिपोर्ट

ऐप्स और वेबसाइट की सर्विस को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, दिन के 3:30 बजे तक करीब 2,500 लोगों ने X की सर्विस को लेकर रिपोर्ट किया था। हालांकि, X की तरफ से सर्विस डाउन होने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। कुछ देर बाद दोपहर के करीब 3:45 बजे X की सर्विस फिर से अप हो गई और यूजर्स ऐप और वेबसाइट में लॉग-इन कर पा रहे हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आउटेज देखा गया है।

X Down

Image Source : DOWNDETECTOR
X आउटेज

पिछले साल कई बार X की सर्विस डाउन हुई थी, जिसकी वजह से यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का रूख किया था। X के अलावा समय-समय पर Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सर्विस भी कई बार डाउन हो चुकी है। X की सर्विस डाउन होने का असर फिलहाल भारत में देखा गया है। अन्य देशों में भी X की सर्विस डाउन हुई है या नहीं, इसे लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है।

यह भी पढ़ें - iPhone 17 Air कब होगा लॉन्च मिलेंगे कौन से फीचर्स? एप्प्ल के सबसे पतले फोन की कई डिटेल लीक

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement