Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. SD कार्ड की गायब मैमोरी को ऐसे पाएं वापस, यह है आसान तरीका

SD कार्ड की गायब मैमोरी को ऐसे पाएं वापस, यह है आसान तरीका

फोन की एक्सटर्नल मैमोरी को बढ़ाने वाला SD कार्ड अक्सर लोगों को परेशान करता है। आपका SD कार्ड चाहे 8GB का हो या फिर 16GB का यह कभी कभी स्पेस होने पर भी मैमोरी फुल दिखाने लग जाता है।

India TV Tech Desk
Published : Feb 01, 2016 05:05 pm IST, Updated : Mar 15, 2016 08:25 pm IST
sd card- India TV Hindi
sd card

नई दिल्ली: फोन की एक्सटर्नल मैमोरी को बढ़ाने वाला SD कार्ड अक्सर लोगों को परेशान करता है। आपका SD कार्ड चाहे 8GB का हो या फिर 16GB का यह कभी कभी स्पेस होने पर भी मैमोरी फुल दिखाने लग जाता है। यानी मैमोरी स्पेस होने पर भी यह बची हुई मैमोरी को गायब कर देता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आज हम आपको अपनी स्टोरी में एक तरकीब बताएंगे जिसके जरिए आप निजात पा सकते हैं। अगर आप अपने SD कार्ड की गायब मैमोरी को वापस पाना चाहते हैं तो बस कुछ चुनिंदा स्टेप को फॉलो करना होगा। जानिए क्या हैं ये आसान से स्टेप।

क्या है तरीका:

  • एसडी कार्ड की मैमोरी को वापस पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने फोन पर सबसे पहले एसडी कार्ड फॉर्मेटर साफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इसे रन करा दें।
  • इसके बाद सॉफ्टवेयर पर एक आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें और फॉर्मेट के लिए मैमोरी कार्ड के ऑप्शन को ओके कर दें।
  • अब फॉर्मेट आप्शन पर क्लिक करें लेकिन ध्यान रहे फॉर्मेट टाइप में क्विक को सेलेक्ट करना न भूलें।
  • इस दौरान फॉर्मेट साइज एडजस्टमेंट को ऑन मोड पर रखें।
  • फॉर्मेट डिवाइस को ओके करें और प्रोसेस को फिनिश करें
  • एक बार फॉर्मेट की प्रोसेसिंग पूरी होने के बाद आपको आपके एसडी कार्ड की गायब मैमोरी फिर से दिखने लगेगी।  /S yR 

ये भी पढ़ें:

व्हाट्सऐप पर Personal Data चुराने वाले धोखेबाज़ों से कैसे बचें, जानिए

Tips: इन 5 स्टेप्स में मिलेगी अनचाहे नंबर से आने वाली फोन कॉल्स से मुक्ति

क्या व्हाट्सऐप मैसेज डिलीट हो गए हैं, ऐसे वापस पाएं

बड़ी स्क्रीन औऱ बेहतरीन कैमरा वाले Top 10 स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपये से भी कम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement