Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. CES 2026 में हुंडई की बोस्टन डायनेमिक्स का ह्युमनाइड रोबोट एटलस पेश, कमाल के एक्शन से किया इंप्रेस

CES 2026 में हुंडई की बोस्टन डायनेमिक्स का ह्युमनाइड रोबोट एटलस पेश, कमाल के एक्शन से किया इंप्रेस

हुंडई के स्वामित्व वाली बोस्टन डायनेमिक्स ने अपने ह्युमनाइड रोबोट एटलस का पहली बार पब्लिक डिस्प्ले किया और इसको कंपनी ने गूगल डीपमाइंड के साथ मिलकर डेवलप किया है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 06, 2026 10:22 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 10:22 pm IST
humanoid robot Atlas- India TV Hindi
Image Source : BOSTON DYNAMICS ह्युमनाइड रोबोट एटलस

CES 2026 Humanoid Robot: लास वेगास में आयोजित CES 2026 में हुंडई के स्वामित्व वाली बोस्टन डायनेमिक्स ने इस इवेंट में टेक शोकेस किया और अपने ह्युमनाइड रोबोट एटलस का पहली बार पब्लिक डिस्प्ले किया। मोबाइल रोबोटिक्स में ग्लोबल लीडर कंपनी बोस्टन डायनेमिक्स और दुनिया की लीडिंग एआई लैब गूगल डीपमाइंड ने ह्युमनाइड रोबोटों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का एक नया युग लाने के उद्देश्य से एक एआई पार्टनरशिप की थी और अब इस पार्टनरशिप के तहत इनका ह्युमनाइड रोबोट सामने आ गया है। 

कारों को असेंबल करने में मदद करेगा एटलस रोबोट

कंपनी ने कहा कि ह्यूमनॉइड रोबोट का एक प्रोडक्ट वर्जन जो कारों को असेंबल करने में मदद करेगा, पहले से ही प्रोडक्शन में है और 2028 तक जॉर्जिया के सवाना के पास हुंडई के इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफक्चरिंग प्लांट में तैनात किया जाएगा।

माना जा रहा है कि इससे टेस्ला और दूसरी कंपनियों के ह्युमनाइड रोबोट और मानव जैसे काम करने वाले रोबोट बनाने वालो का कंपीटिशन और भी बढ़ गया है। बता दें कि बोस्टन डायनेमिक्स और एआई लैब गूगल डीपमाइंड दोनों टीमें बोस्टन डायनेमिक्स के नए एटलस रोबोटों में अत्याधुनिक जेमिनी रोबोटिक्स एआई फाउंडेशन मॉडल को इंटीग्रेट करने का लक्ष्य रखती हैं।

CES 2026 में एटलस रोबोट ने किया हैरान

लास वेगास के एक होटल में CES 2026 में बैंक्वेट हॉल में दो हाथों और दो पैरों वाला एक मानव-आकार का रोबोट फर्श से उठा और इसके बाद यह कई मिनट तक मंच पर आराम से चलता रहा। कभी दर्शकों को हाथ हिलाता तो कभी उल्लू की तरह अपना सिर घुमाता रहा और दर्शकों को हैरान करता रहा। परफॉरमेंस के लिए एक इंजीनियर ने पास से ही रिमोट से रोबोट को कंट्रोल किया हालांकि वास्तविक जीवन में एटलस अपने आप चलेगा।

हुंडई ने गूगल की डीपमाइंड के साथ एक नई पार्टनरशिप का भी ऐलान किया

दक्षिण कोरियाई कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी हुंडई के पास मैसाचुसेट्स स्थित बोस्टन डायनेमिक्स में नियंत्रक हिस्सेदारी है, जो दशकों से रोबोट डेवलप कर रही है और अपने पहले कमर्शियल प्रोडक्ट स्पॉट नामक कुत्ते जैसे रोबोट के लिए सबसे पॉपुलर है। हुंडई ने गूगल की डीपमाइंड के साथ एक नई पार्टनरशिप की भी घोषणा की है, जिसके तहत डीपमाइंड बोस्टन डायनेमिक्स के रोबोटों को अपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक प्रदान करेगी। गूगल के लिए यह एक जानी मानी पार्टनरशिप की वापसी है, जिसने 2013 में बोस्टन डायनेमिक्स को खरीदा था और कुछ सालों बाद इसे जापानी टेक दिग्गज सॉफ्टबैंक को बेच दिया था। हुंडई ने 2021 में सॉफ्टबैंक से इसका अधिग्रहण किया था।

ये भी पढ़ें

स्कैम मैसेज से डरना बंद! Google का ये फीचर बता देगा फ्रॉड और सच की सच्चाई तुरंत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement