Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. नवरात्र के रंग में रंगा Google Gemini, चुटकियों में बनाएं गरबा लुक वाली AI फोटो

नवरात्र के रंग में रंगा Google Gemini, चुटकियों में बनाएं गरबा लुक वाली AI फोटो

नवरात्रि के मौके पर अगर आप भी सोशल मीडिया पर गरबा लुक वाली फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो गूगल जेमिनी के जरिए गरबा लुक वाली AI इमेज बनाने के लिए आप कुछ आसान कमांड प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 28, 2025 07:51 am IST, Updated : Sep 28, 2025 07:51 am IST
Navratri Garba Look, Google Gemini- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE GEMINI नवरात्रि गरबा लुक (एआई फोटो)

सोशल मीडिया पर इन दिनों Google Gemini Nano Banana AI फोटो काफी ट्रेंड कर रहा है। नेटिजन्स अलग-अलग लुक वाली एआई जेनरेटेड फोटो अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पोस्ट कर रहे हैं। पिछले दिनों 3D Figurine और AI Saree लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। लोग अपने पोस्ट पर गूगल जेमिनी के इस नए फीचर के जरिए इमेज क्रिएट करके पोस्ट कर रहे थे। नवरात्रि के मौके पर गूगल जेमिनी भी इसके रंग में रंग गया है। आप आसान प्रॉम्प्ट के जरिए अपनी पसंदीदा गरबा लुक वाली फोटो क्रिएट कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं। हम आपको गरबा लुक वाले कुछ आसान कमांड प्रॉम्प्ट बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी गरबा वाली फोटो क्रिएट कर पाएंगे।

कैसे बनाएं गरबा लुक वाली AI फोटो?

गूगल जेमिनी का नैनो बनाना फीचर आप अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ PC और लैपटॉप में इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्टफोन यूजर अपने फोन में Google Gemini ऐप डाउनलोड करके AI इमेज क्रिएट कर सकते हैं। वहीं, PC या लैपटॉप यूजर्स को Google AI Studio की वेबसाइट https://aistudio.google.com/prompts/new_chat विजिट करनी होगी। वहां होम पेज पर आपको दिए गए चैट बॉक्स में कमांड प्रॉम्प्ट एंटर करके अपनी पसंदीदा फोटो क्रिएट कर पाएंगे।

  • सबसे पहले अपने फोन में Google Gemini ऐप ओपन करें। PC या लैपटॉप यूजर्स Google AI Studio की वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद चैट बॉक्स में जिस तरह की इमेज चाहते हैं उसके हिसाब से प्रॉम्प्ट टाइप करें।
  • फिर साइड में दिए + बटन पर टैप या क्लिक करके जिस इमेज की AI फोटो बनाना चाहते हैं अपलोड करें।
  • इसके बाद Run या Enter बटन पर टैप या क्लिक करें।

कुछ सेकेंड्स में आपके दिए कमांड प्रॉम्प्ट के मुताबिक AI इमेज क्रिएट हो जाएगा। आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, Instagram, X आदि पर अपलोड कर सकते हैं।

नवरात्रि गरबा लुक के कुछ आसान प्रॉम्प्ट

1. "Create a HD quality navratri garba look image of the uploaded photo."

2. "Create a HD quality garba look image of the uploaded photo with dandya in the hand."

3. "Create a high quality garba playing image of the uploaded photo in front of godess durga."

4. "Create a high quality garba playing image where peope around playing with subject in front of godess durga where subject's face looks similar to the uploaded image."

यह भी पढ़ें -

Google Gemini से कैसे बनाएं बाइक वाली AI फोटो? ये 10 प्रॉम्प्ट आसान कर देंगे काम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement