Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Jio ने यूजर्स की बड़ी टेंशन की खत्म, अब घर बैठे एक्टिवेट होगा आपका नंबर, शुरू हुई नई सर्विस

Jio ने यूजर्स की बड़ी टेंशन की खत्म, अब घर बैठे एक्टिवेट होगा आपका नंबर, शुरू हुई नई सर्विस

Jio ने अपने यूजर्क को घर बैठे सिम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए iActivate सर्विस लॉन्च की है। यूजर्स अब अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके जियो का सिम कार्ड खरीद सकेंगे और एक्टिवेट कर पाएंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 05, 2024 8:21 IST, Updated : Sep 06, 2024 11:35 IST
Jio iActivate- India TV Hindi
Image Source : FILE Jio iActivate

Jio ने अपने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए iActivate सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस का इस्तेमाल करके यूजर्स घर बैठे अपना सिम कार्ड एक्टिवेट कर सकेंगे। यूजर्स को सिम खरीदने या एक्टिवेट करने के लिए Jio के स्टोर पर विजिट नहीं करना होगा। कंपनी अपने यूजर्स के लिए फ्री में सिम कार्ड की होम डिलीवरी भी ऑफर कर रही है। ऐसे में जियो का नया सिम कार्ड खरीदने और उसे एक्टिवेट करना बेहद आसान हो जाएगा।

Reliance Jio की यह नई सर्विस Android और iOS दोनों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए हैं। यूजर्स को अपने फोन में My Jio ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद उन्हें ऐप में iActivate का बैनर दिखाई देगा। इस बैनर पर क्लिक या टैप करने के बाद नए सिम कार्ड खरीदने से लेकर एक्टिवेट करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा।

Jio iActivate

Image Source : FILE
Jio iActivate

Jio iActivate सर्विस कैसे करें यूज

सबसे पहले My Jio ऐप ओपन करें।

Jio iActivate

Image Source : FILE
Jio iActivate

अब होम पेज पर नीचे की तरफ बने iActivate वाले बैनर पर टैप करें।

Jio iActivate

Image Source : FILE
Jio iActivate

यह आपको सिम कार्ड खरीदने और फ्री होम डिलीवरी वाले पेज पर रिडायरेक्ट करेगा।

Jio iActivate

Image Source : FILE
Jio iActivate

वहां जाकर आप अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करें।

Jio iActivate

Image Source : FILE
Jio iActivate

इसके बाद आपको जियो का नया नंबर चुनना होगा।

Jio iActivate

Image Source : FILE
Jio iActivate

नंबर का चुनाव करने के बाद होम डिलीवरी करने के लिए अड्रेस दर्ज करना होगा।

ऐसा करने के कुछ घंटों के बाद आपके घर पर Jio का नया सिम कार्ड मिल जाएगा।

जियो का सिम डिलीवरी करने वाला एजेंट आपको iActivate के जरिए सिम कार्ड एक्टिवेट करने के बारे में समझाएगा।

ध्यान रहे जियो के सिम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और बायोमैट्रिक डिटेल्स दर्ज करनी होगी। इसके बाद ही आपका नया सिम कार्ड एक्टिवेट हो सकेगा। जियो की यह सर्विस फिजिकल सिम डिलीवरी के साथ-साथ eSIM खरीदने और उसे एक्टिवेट करने के लिए है। आप चाहें तो अपने जियो नंबर का eSIM जेनरेट करके उसे एक्टिवेट भी कर सकते हैं। हालांकि, उसके लिए भी आपको डॉक्यूमेंट्स और बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

 

यह भी पढ़ें - CCTV कैमरा बन जाएगा कबाड़, खरीदते समय न करें ये 5 गलतियां

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement