Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. फोन में है फुल सिग्नल, फिर भी नहीं चल रहा नेट? कर लें ये सेटिंग्स, 'खटाखट' चलने लगेगा इंटरनेट

फोन में है फुल सिग्नल, फिर भी नहीं चल रहा नेट? कर लें ये सेटिंग्स, 'खटाखट' चलने लगेगा इंटरनेट

Smartphone Tips: कई बार फोन में फुल सिग्नल स्ट्रेंथ रहने के बाद भी इंटरनेट नहीं चलता है। अगर, आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है, तो आप आसान स्टेप्स में इन दिक्कतों को दूर कर सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 13, 2024 6:00 IST, Updated : Jun 13, 2024 6:00 IST
Smartphone Tips- India TV Hindi
Image Source : FILE Smartphone Tips

इंटरनेट आजकल हमारी जरूरत बन गया है। स्मार्टफोन के आने के बाद से इंटरनेट हमारी मुठ्ठी में आ गया है। कुछ सर्च करना हो, म्यूजिक सुनना हो, मूवी देखनी हो या फिर फोन में कोई भी काम करना हो, हमें इंटरनेट चाहिए होता है। कई बार फोन में पूरा नेटवर्क सिग्नल रहने के बावजूद हम इंटरनेट एक्सेस नहीं कर पाते हैं। ऐसा कई कारणों से हो सकता है। हम अपने स्मार्टफोन में ये छोटी सी सेटिंग्स कर लेंगे तो फोन में इंटरनेट चलने लगेगा।

सबसे पहले करें यह काम

अगर आप प्रीपेड यूजर हैं, तो आपको सबसे पहले यह चेक करना चाहिए कि आपके नंबर डेटा पैक एक्टिव है या फिर नहीं। पोस्टपेड यूजर्स भी डेटा बैलेंस सबसे पहले चेक करें। आपके नंबर पर डेटा बैलेंस नहीं होने पर आपको नंबर रिचार्ज कराना होगा या फिर डेटा पैक एक्टिव करवाना होगा। अगर, आपके नंबर पर डेटा पैक एक्टिव है, फिर भी नेट नहीं चल रहा है, तो आप कुछ सेटिंग्स करके फोन में इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं।

सिग्नल स्ट्रेंथ करें चेक

  • स्मार्टफोन में सिग्नल स्ट्रेंथ चेक करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • अब नीचे दिए गए About Device/About Phone में जाएं।
  • फिर Status/SIM Status पर जाएं।

Smartphone Tips

Image Source : FILE
Smartphone Tips

  • यहां चेक करें कि आपको जिस नंबर से डेटा चलाना है, वो पहले स्लॉट में लगा है या नहीं?
  • अगर नहीं, लगा है तो फोन ऑफ करके सिम को निकालकर पहले स्लॉट में लगाएं।
  • अब, सिम स्टेटस पर टैप करें और सिग्नल स्ट्रेंथ चेक करें।
  • अगर, आपके सिम का सिग्नल स्ट्रेंथ-50 dBm से लेकर -70 dBm के बीच है, तो इसे बेहतर सिग्नल स्ट्रेंथ माना जाएगा।
  • वहीं, अगर सिग्नल स्ट्रेंथ -71 dBm से लेकर -90 dBm के बीच है तो इसे अच्छा सिग्नल स्ट्रेंथ माना जाएगा।

Smartphone Tips

Image Source : FILE
Smartphone Tips

इसके बाद फोन में Airplane Mode को चेक करें। अगर, वो इनेबल है, तो तुरंत डिसेबल करें। फिर फोन को रीस्टार्ट करके चलाएं और देखे कि फोन में डेटा चलता है कि नहीं।

SIM APN सेटिंग्स में करें बदलाव

  • इसके बाद आप एक बार फिर से फोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • यहां आपको मोबाइल नेटवर्क सेट करने का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करें और आगे बढ़ें।
  • यहां आप अपने सिम कार्ड पर टैप करें और Access Point Names पर टैप करके अलगे स्टेप पर जाएं।

Smartphone Tips

Image Source : FILE
Smartphone Tips

  • अगले पेज पर ऊपर बने तीन डॉट्स पर टैप करें और Reset Access Points पर टैप करें।
  • इसके बाद एक पेज आएगा, जहां इसे रिसेट करने के लिए कहा जएगा।
  • नेटवर्क को रिसेट करें और फोन रिस्टार्ट करें और इंटरनेट चलाकर देखें।

Smartphone Tips

Image Source : FILE
Smartphone Tips

अगर, इन सब के बावजूद आपके फोन पर इंटरनेट नहीं चला तो आप को सिम कार्ड प्रोवाइडर से संपर्क करना होगा। सिम कार्ड स्वैप कराएं और फिर इंटरनेट चलाकर देखें।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement