Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तोशिबा एनर्जी सिस्टम्स का ऐलान, तेलंगाना में 562 करोड़ का करेगा निवेश, CM रेड्डी से करार

तोशिबा एनर्जी सिस्टम्स का ऐलान, तेलंगाना में 562 करोड़ का करेगा निवेश, CM रेड्डी से करार

तोशिबा एनर्जी सिस्टम्स ने तेलंगाना में अपनी विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने के लिए लगभग 562 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है। यह निवेश एक प्रारंभिक समझौते के तहत किया जाएगा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Apr 21, 2025 11:29 pm IST, Updated : Apr 21, 2025 11:29 pm IST
तोक्यो दौरे पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी- India TV Hindi
Image Source : PTI तोक्यो दौरे पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी

हैदराबाद: तोशिबा एनर्जी सिस्टम्स ने सोमवार को ऐलान किया की उसकी इकाई तोशिबा ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम्स (टीटीडीआई) तेलंगाना में अपनी विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने के लिए लगभग 562 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश एक प्रारंभिक समझौते के तहत किया जाएगा, जिसे हाल ही में तेलंगाना सरकार और तोशिबा ट्रांसमिशन के बीच हस्ताक्षरित किया गया।

समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर समारोह तोक्यो में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और तोशिबा ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (टीटीडीआई) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हिरोशी फुरुता की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर तोशिबा एनर्जी सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस कॉर्पोरेशन (जापान) के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

विनिर्माण विस्तार का उद्देश्य एवं फायदा

समझौते के अनुसार, तोशिबा एनर्जी सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस की भारतीय शाखा टीटीडीआई राज्य में अपनी विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 10 अरब जापानी येन (लगभग 562 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। यह निवेश वित्त वर्ष 2023-24 से अगले तीन वर्षों में किया जाएगा और इसके द्वारा 250 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। यह स्थानीय समुदाय के लिए सामाजिक-आर्थिक विकास में भी योगदान करेगा।

तोशिबा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हिरोशी फुरुता ने इस अवसर पर कहा, "यह समझौता ज्ञापन भारत में तोशिबा की विनिर्माण पहुंच को मजबूत करेगा और स्थानीय रोजगार और कौशल विकास में योगदान देगा। तेलंगाना सरकार के मजबूत समर्थन के साथ, हम अपनी विनिर्माण क्षमताओं में तेजी लाने और भारत और दुनिया के लिए उच्च गुणवत्ता वाले, टिकाऊ ऊर्जा समाधान देने के लिए तैयार हैं।"

समझौते से भारत में तोशिबा की पहुंच में होगा विस्तार

तोशिबा ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम्स (इंडिया) के इस निवेश से न केवल तोशिबा की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि भारत में ऊर्जा क्षेत्र के लिए नए अवसर भी पैदा होंगे। इसके साथ ही, भारत सरकार की 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के तहत यह समझौता भारतीय विनिर्माण क्षेत्र को और सशक्त करेगा और आयात पर निर्भरता को कम करने में मदद करेगा। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

कर्नाटक के पूर्व DGP का मर्डर केस CCB को ट्रांसफर, सलाखों के पीछे पत्नी-बेटी

वैज्ञानिकों ने बताई धरती की तबाही की तारीख? नई रिसर्च ने दुनिया को चौंकाया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। तेलंगाना से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement