Monday, April 29, 2024
Advertisement

सपा-भाजपा के सभी विधायक एक साथ करेंगे रामलला के दर्शन! दिन-तारीख तय; हो गई सारी व्यवस्था

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए सभी दलों के विधायक एक साथ अयोध्या जा सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों के विधायकों को एक साथ अयोध्या चलने के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए विधानसभा से ही रामलला के मंदिर तक के लिए बस की व्यवस्था की गई है।

Amar Deep Edited By: Amar Deep
Published on: February 06, 2024 19:03 IST
सभी विधायक एक साथ करेंगे रामलला के दर्शन!- India TV Hindi
Image Source : PTI सभी विधायक एक साथ करेंगे रामलला के दर्शन!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा के सभी सदस्यों को रामलला के दर्शन के लिए आमंत्रित किया है। विधानसभा के सभी सदस्यों को 11 फरवरी को अयोध्‍या धाम में भगवान श्रीराम का दर्शन कराया जाएगा। इसके लिए विधानसभा से अयोध्‍या तक ले जाने के लिए बसों की व्‍यवस्‍था की गई है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदस्यों को इसकी जानकारी दी। 

सतीश महाना ने दिया आमंत्रण

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की ओर से सभी दलों के सदस्यों को 11 फरवरी, रविवार के दिन अयोध्‍या धाम चलने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि ''हम सबको मालूम है कि 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। मुख्‍यमंत्री जी की उपस्थिति में दलीय नेताओं ने अयोध्‍या ले चलने का अनुरोध किया था। शिवपाल सिंह यादव जी (समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य) ने भी कहा था कि अध्यक्ष जी ले जाएंगे तो हम लोग चलेंगे। हम मुख्‍यमंत्री जी और अपनी तरफ से आप सभी को आमंत्रित कर रहे हैं।'' 

विधानसभा से जाएगी बस

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ‘‘11 फरवरी को सभी सदस्य अयोध्‍या धाम चलने के लिए आमंत्रित हैं। प्रात: आठ बजे यहां विधानसभा परिसर में सभी सदस्य आ जाएंगे और हम सभी लोग एक साथ चलेंगे। हमने बसों की व्‍यवस्‍था की है। मैं भी बस पर चलूंगा। यह बात मैंने इसलिए कह दी है ताकि कोई दूसरा सदस्य यह न पूछे कि हम अपनी गाड़ी से चल सकते हैं कि नहीं।'' 

तय हुआ पूरा कार्यक्रम

उन्‍होंने सदन में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि ''अयोध्‍या धाम में साढ़े 11 बजे पहुंचकर पहले हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे। उसके बाद साढ़े 12 से दो बजे तक राम लला के दर्शन करेंगे। दो बजे से तीन बजे तक दोपहर भोजन की व्‍यवस्‍था वहां की गई है और फिर वहां से सवा तीन बजे बस से ही सभी सदस्य लखनऊ वापस आएंगे।'' महाना ने इस बात पर जोर दिया कि ''जो भी सदस्य दर्शन करना चाहते हैं वे रविवार, 11 फरवरी को आठ बजे विधानसभा में आ जाएं।'

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

आगरा में कपल ने नाले में मनाई मैरिज एनिवर्सरी, हैरान करने वाली है वजह

यूपी: लखनऊ जिला जेल में 63 कैदी पाए गए एचआईवी संक्रमित, मचा हड़कंप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement