Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भदोही में दिल दहला देने वाली घटना, एंबुलेंस में पति का शव लेकर घर आ रही थी, दर्दनाक हादसे में खुद भी मौत की आगोश में समा गई

भदोही में दिल दहला देने वाली घटना, एंबुलेंस में पति का शव लेकर घर आ रही थी, दर्दनाक हादसे में खुद भी मौत की आगोश में समा गई

वरुण नाम के एक शख्स की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हुई थी। वरुण के शव को लेकर उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग दिल्ली से एंबुलेंस के जरिए बिहार में अपने घर जा रहे थे। जैसे ही एंबुलेंस गोपीगंज के पास गोपपुर में पहुंची है तभी तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 11, 2025 10:46 am IST, Updated : Aug 11, 2025 10:55 am IST
हादसे का शिकार हुई...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT हादसे का शिकार हुई एंबुलेंस

यूपी के भदोही जिले में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने लोगों का दिल दहला दिया। यहां एक तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई। हादसे में एंबुलेंस सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं। वहीं जिस कंटेनर से एंबुलेंस की टक्कर हुई है उस कंटेनर का चालक और खलासी भी घायल हुआ है।

एंबुलेंस के परखच्चे उड़े

घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-19 की है। यह हादसा इतना भीषण था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि वरुण नाम के एक शख्स की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हुई थी। वरुण के शव को लेकर उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग दिल्ली से एंबुलेंस के जरिए बिहार में गया अपने घर जा रहे थे। जैसे ही एंबुलेंस गोपीगंज के पास गोपपुर में पहुंची है तभी तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी।

वरुण की पत्नी ममता और एक रिश्तेदार की मौत

हादसे में वरुण की पत्नी ममता और उनकी एक रिश्तेदार बेबी की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एंबुलेंस में सवार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए गोपीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिस कंटेनर में एंबुलेंस ने टक्कर मारी है उस कंटेनर का ड्राइवर और खलासी भी घायल हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही गोपीगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोपीगंज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

परिजनों का छलका दर्द

मृतक वरुण के एक परिजन अमित कुमार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वरुण की मृत्यु का गम अभी कम नहीं हुआ था कि इस हादसे ने पूरे परिवार को तोड़ दिया। ममता और बेबी की असमय मृत्यु ने हमें सदमे में डाल दिया है।

(रिपोर्ट- शरद रमेश मौर्या)

यह भी पढ़ें-

'हाइवे पर अचानक ब्रेक लगाना एक्सीडेंट की स्थिति में लापरवाही माना जाएगा', सड़क हादसों पर SC का बड़ा फैसला

आपने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखा होगा ऐसा एक्सीडेंट, Video हो रहा है वायरल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement